Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जमीन धंसने से बड़ा हादसा, चपेट में...

Lucknow के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जमीन धंसने से बड़ा हादसा, चपेट में आए 2 लोगों की मौत; कई घायल

Date:

Related stories

Lucknow News: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जमीन धंसने के कारण अपार्टमेंट का एक हिस्सा मजदूरों की झोपड़ी पर जा गिरा। इसकी चपेट में आने से मुकादम नामक मजदूर और उसके डेढ़ महीने की बेटी आइशा की मौत हो गई और साथ ही कई लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर भी है।

बता दें कि ये हादसा देर रात करीब 12 बजे के आस-पास हुआ जिसमें वृन्दावन योजना सेक्टर 11 में निर्माणाधीन 14 मंजिला अंतरिक्ष सोसायटी अपार्टमेंट का एक हिस्सा झोपड़ियों पर जा गिरा और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हालाकि एसडीआरएफ और स्थानिय पुलिस ने आपसी सूझ-बूझ के साथ बचाव कार्य को जारी रख घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जहां उनका इलाज जारी है।

एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि राजधानी लखनऊ में हुए इस हादसे को लेकर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मिट्टी ढहने से मलबे में फंसे करीब 12 लोगों को बचाने का काम किया। एसडीआरएफ को इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिसके बाद से मजदूरों को बचाया जा सका। इसके बाद से घायल हुए सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में मुकादम नामक मजदूर व उसकी डेढ़ महीने की बेटी आइशा की मौत हो गई है।

कई मजदूरों के घायल होने की खबर

खबरों की माने तो लखनऊ के पीजीआई इलाके में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल भी हो गए हैं। हालाकि प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और कहा जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन उनके समुचित इलाज का ख्याल रख रही है। घायलों में प्रमुख रुप से अफसाना, लालबाबू, अभिजीत, दरोगा, रुखसाना, चंदन और गोलू समेत अन्य कई मजदूर हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here