Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंMP News: CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान! राज्य के इन किसानों...

MP News: CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान! राज्य के इन किसानों को 45000 से ज्यादा बोनस देगी सरकार; जानें कैसे होगा फायदा?

Date:

Related stories

MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही BJP की सरकार ने किसानों के लिए बड़ा सौगात देने का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बीते दिन उज्जैन में सांची दुग्ध संघ का दौरा करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन करने वाले किसानों को सरकार 50000 रुपये का बोनस देगी। MP सरकार का दावा है कि इस कदम से राज्य को दूध उत्पादन के मामले में अग्रणी राज्यों की कतार में शामिल किया जा सकेगा और इस कदम से किसानों की आय बढ़ेगी और वे सशक्त हो सकेंगे। (MP News)

CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान!

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों की आय बढ़ाने और राज्य में दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एमपी सरकार दूध उत्पादक किसानों को अब 50000 रुपये का बोनस देगी ताकि राज्य में दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके।

एमपी सरकार ने इस क्रम में पशुपालन और दूध उत्पादन को बढ़ाने के साथ इसकी खपत के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से करार भी कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि MP सरकार के इस ऐलान के बाद ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दूध उत्पादन पर जोर देकर राज्य को देशभर में दूध उत्पादन का अग्रणी राज्य बना सकेंगे।

दूध उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ाना है। जानकारी के मुताबिक एमपी देशभर में दूध उत्पादन के मामले में 9% दूध का उत्पादन कर तीसरे नंबर पर आता है। वहीं राजस्थान में एमपी की तुलना में दुगना दूध का उत्पादन होता है। ऐसे में मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही सरकार का लक्ष्य है किसानों को बोनस देकर दूध उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित किया जाए और राज्य में इसका उत्पादन और बढ़ाया जाए।

किसानों को कैसे होगा फायदा?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान किया गया है कि दूध उत्पादक किसानों को सरकार 50000 रुपये का बोनस उपलब्ध कराएगी। दावा किया जा रहा है कि एमपी सरकार के इस कदम से किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगे और साथ ही पशु-पालन की गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी जिसकी मदद से उनके पास अपनी एक संपत्ति तैयार हो सकेगी। इसके अलावा किसानों के पास भारी मात्रा में जैविक खाद्य पदार्थ का भंडारण भी हो सकेगा जिसकी बिक्रि कर वो अपनी अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं या फिर अपने खेतों में जैविक खाद्य डालकर फसलों की उपज बढ़ाकर और सशक्त हो सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories