गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमख़ास खबरेंNavi Mumbai International Airport पर यात्रियों को मिलेगी आलीशान सुविधाएं, फ्लाइट से...

Navi Mumbai International Airport पर यात्रियों को मिलेगी आलीशान सुविधाएं, फ्लाइट से पहले लजीज भोजन और लोनावला ट्रिप का उठा सकेंगे लुत्फ

Date:

Related stories

Navi Mumbai International Airport: अगर आप देश की मायानगरी यानी मुंबई के आसपास रहते हैं, तो आपको भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार होगा। अभी तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले कुछ महीनों में शुरू किया जा सकता है। मगर इससे पहले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अभी तक देश के अन्य एयरपोर्ट पर जिस तरह के फूड कोर्ट होते हैं। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनसे काफी अलग भोजन की व्यवस्था देखने को मिल सकती है।

Navi Mumbai International Airport पर मिलेगा स्थानीय लजीज भोजन

‘News 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमआईए यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान्य फूड कोर्ट की बजाय एक आलीशान फूड हॉल होगा। एयरपोर्ट पर खास तरह से तैयार किए गए मेनू दिया जाएगा। ऐसे में एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का भोजन करने का अनुभव काफी बदल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मुंबई से प्रेरित लजीज भोजन को परोसा जाएगा। एनएमआईए इसके लिए शाकाहारी, डायबिटीज मरीजों के लिए और जैन समुदाय के लिए खास तरह का भोजन उपलब्ध कराएगा। एयरपोर्ट पर इस बढ़िया भोजन के लोगों से प्रीमियम दाम की बजाय काफी किफाएती प्राइस वसूल किया जाएगा।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट से पहले ले सकेंगे लोनावला ट्रिप

रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमआईए की योजना है कि Navi Mumbai International Airport पर फ्लाइट पकड़ने से पहले यात्रियों को लोनावला समेत आसपास के कई खूबसूरत जगहों की क्विक बुकिंग की सुविधा दी जा सकती है। फिलहाल एनएमआईए इस प्रस्तावित योजना पर काम कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री विमान में बैठने से पहले एयरपोर्ट पर ही एक छोटा टूर का आनंद ले सकते हैं।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगा उड़ानों का संचालन

पिछली कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Navi Mumbai International Airport का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। यह एयरपोर्ट अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड, सिडको और एनएमआईए का ज्वॉइंट वेंचर है। बताया जा है कि इस एयरपोर्ट पर सबसे पहले अगस्त से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सकता है। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट को सितंबर से स्टार्ट करने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories