Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशसड़क पर भी कटेगी जेब! Toll Tax बढ़ाने को लेकर NHAI ने...

सड़क पर भी कटेगी जेब! Toll Tax बढ़ाने को लेकर NHAI ने कर ली ये तैयारी, यहां जानें 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए दरों से जुड़े अपडेट

Date:

Related stories

NHAI: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि अप्रैल की शुरुआत के साथ एक और झटका लग सकता है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश की कुछ सड़कों पर टोल दरों को रिवाइव करने की तैयारी में है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लखनऊ में सीतापुर रोड पर टोल की दरें लोगों की जेब पर असर डाल सकती हैं। एनएचएआई की इस तैयारी में है कि टोल टैक्स में इजाफा किया जाए। यदि ऐसा हुआ तो 1 अप्रैल से लखनऊ में सीतापुर रोड पर सफर महंगा होगा। ऐसी स्थिति में NHAI की ओर से चार-पहिया व अन्य हैवी वाहनों पर लगने वाली Toll Tax बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि एनएचएआई की इस तैयारी से पहले लोगों को थोक महंगाई दर में इजाफा के रूप में एक झटका पहले भी लग चुका है।

NHAI की ओर से 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए टोल दरों से जुड़े अपडेट

सावधान रहिए और जेब ढीली करने के लिए तैयारी पहले ही कर लीजिए। भारत समाचार की एक रिपोर्ट के मुताबिक NHAI ने लगभग मन बना लिया है कि टोल की दरें बढ़ाई जाएंगी। इसके तहत चार-पहिया वाहन (कार, जीप) पर Toll Tax 10 फीसदी तक बढ़ सकता है। वहीं अन्य हैवी वाहनों के लिए लगने वाली टोल दरें भी महंगी हो सकती हैं। यदि एनएचएआई की ओर से टोल टैक्स बढ़ाया जाता है, तो इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा और उन्हें टोल के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढ़ीली करनी होगी।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने की टोल टैक्स बढ़ाने की पुष्टि

बढ़ते टोल टैक्स का असर सिर्फ किसी वाहन मालिक हो नहीं होता, बल्कि ये आम लोगों को भी प्रभावित करता है। इससे ट्रांसपोर्टेशन बढ़ जाता है, साथ ही लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा किराया का भुगतान करना पड़ता है। यही वजह है कि NHAI की ओर से रिवाइव की जाने वाली टोल टैक्स की दरों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया का इस संबंध में कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स की दरें हर साल बढ़ाई जाती हैं। इस बार भी दरें बढ़ाई जा रही है लेकिन ये सामान्य बढ़ोतरी होगी। जल्द ही NHAI नई दरों की सूची जारी करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अथॉरिटी 31 मार्च की मध्यरात्रि तक Toll Tax की नई दरें अपडेट करेगा जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories