Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport ओपन होने से पहले यूपी-हरियाणा वासियों को मिली गुडन्यूज!...

Noida International Airport ओपन होने से पहले यूपी-हरियाणा वासियों को मिली गुडन्यूज! सीधी कनेक्टिविटी के साथ मिल सकते हैं कई फायदें

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के लोग अपने राज्य के 5वें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के चालू होने का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि लोगों का यह इंतजार बहुत जल्द समाप्त हो सकता है। जी हां, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो पता चलता है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जून से डोमेस्टिक विमानों का संचालन शुरू कर सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने से पहले ही यूपी और हरियाणा के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। खबरों में दावा किया गया है कि एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए DND–Faridabad–Ballabhgarh Bypass Link Road को जोड़ा जाएगा।

Noida International Airport खुलने से पहले आई बड़ी खबर

रिपोर्ट्स की मानें, तो उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ DND–Faridabad–Ballabhgarh Bypass Link Road जोड़ने के लिए 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को मंजूरी दे दी है। इन दोनों की कनेक्टिविटी के जरिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ जुड़ जाएगा। खबरों के मुताबिक, DND–Faridabad–Ballabhgarh Bypass Link Road को एयरपोर्ट के साथ लिंक करने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 66 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अधिग्रहण की गई जमीन के बदले संबंधित लोगों को मुआवजा भी वितरित हो चुका है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास लिंक रोड

जानकारी के मुताबिक, Noida International Airport और डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास लिंक रोड आपस में कनेक्ट होंगे, तो यूपी और हरियाणा के लोगों को काफी सुविधा हो सकती है। इस कनेक्टिविटी के जरिए फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और नोएडा के लोग कम समय में दिल्ली-एनसीआर में सफर कर सकेंगे। बता दें कि डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास लिंक रोड 6 लेन का ग्रीनफील्ड मार्ग होगा। यह रास्ता डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए कुंडली मानेसर पलवल यानी केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ लिंक होगा।

इतनी शानदार कनेक्टिविटी की वजह से फरीदाबाद, नोएडा और बल्लभगढ़ के स्थानीय कारोबार में अचानक से तेजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इन जिलों का रियल एस्टेट सेक्टर बुलेट की स्पीड से आसमान छू सकता है। जमीन के दाम बढ़ने से निवेश की नई-नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं। इस वजह से इन क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसर सामने आ सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories