Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंOdisha News: बंगाल बिहार और झारखंड के बाद ओड़िसा में भड़की हिंसा,...

Odisha News: बंगाल बिहार और झारखंड के बाद ओड़िसा में भड़की हिंसा, हनुमान जयंती बाइक रैली पर हुआ पथराव

Date:

Related stories

Odisha News: बंगाल, बिहार और झारखंड के बाद अब ओड़िसा के संबलपुर इलाके में हनुमान जयंती से पहले मोटरसाइकिल रैली के दौरान हिंसा भड़की। दरअसल बुधवार की शाम को ओड़िसा के संबलपुर के मोतीझरन इलाके में जमकर हंगामा हुआ। हनुमान जयंती के उत्सव में हनुमान जयंती समन्वय समिति की ओर से बाइक रैली निकाली गई थी। इस बाइक रैली के दौरान शहर के संवेदनशील कहे जाने वाले मोतीझरन इलाके में पथराव की घटना सामने आई।

हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल

ओड़िसा में भड़की हिंसा में करीबन 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिसके बाद प्रशासन ने शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसी कड़ी में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओड़िसा में हनुमान जयंती का त्यौहार महा विशुवा संक्रांति पर मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार14 अप्रैल को पड़ रहा है। हनुमान जयंती के पर्व से पहले हनुमान जयंती समन्वय समिति की ओर से बाइक रैली निकाली गई थी इस बाइक रैली के दौरान जमकर पथराव किए गए। वहीं दुकान और कई दोपहिया वाहनों में आग भी लगाई गई। इसी के साथ कई कारों और क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

Also Read: Jallianwala Bagh Massacre: निर्मम हत्याकांड का दर्द दिखाती है ये 5 फिल्में, आमिर से लेकर विक्की कौशल के काम ने छुआ है दिल

जांच के बाद पता चल पाएगा हिंसा का कारण

आपको बता दें कि, इस बाइक रैली में करीबन हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था और इस दौरान रैली पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इसी कड़ी में एसपी तपन के मोंहित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस घटना में 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि शहर में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों में एक महिला सिपाही भी शामिल है। हिंसा का कारण बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, हिंसा के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

Also Read: Rajasthan: भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, पुलिस पर पथराव के साथ सड़कों पर लगाई आग

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories