PM Modi: दिल्ली की आज 70 सीट पर वोटिंग जारी है। दिल्ली में हल्की ठंड के बीच सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है। इसी बीच PM Modi आज प्रयागराज के Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी के संगम स्नान पर डुबकी लगाई। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी प्रयागराज पहुंच सकते है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ दिखे।
Delhi Assembly Election के बीच PM Modi ने संगम में लगाई डुबकी
बता दें कि आज सुबह की पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान दिल्लीवासियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की, इसके बाद PM Modi प्रयागराज के Maha Kumbh 2025 के संगम तट पर पहुंचे। पहले उन्होंने पूजा स्नान किया, इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान वह भगवा स्वेटशर्ट और ट्रैकसूट में नजर आए।
अखाड़ों के संतों को PM Modi करेंगे संबोधित
जानकारी के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक धार्मिक स्नान के बाद पीएम मोदी अखाड़ों के संतों को संबोधित कर सकते है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के साथ अरियल घाट से महाकुंभ तक PM Modi नाव की सवारी करते हुए नजर आए। गौरतलब है कि इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता और महान हस्तियों ने आस्था की डुबकी लगाई।
33 करोड़ से अधिक लोग कर चुके है स्नान
यूपी सरकार द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभी तक 33 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ 2025 में पहुंच चुके है। आम लोग से लेकर खास लोग तक सभी लोग इस भव्य, दिव्य कुंभ का साक्षी बन रहे है। बता दें कि 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। माना जा रहा है कि 26 फरवरी तक 40 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा सकते है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।