Lairai Jatra Stampede: एक ऐसी खबर सुबह-सुबह सुर्खियां बटोर रही है जिसे पढ़ और सुनकर सभी का हृदय द्रवित हो रहा है। मामला है गोवा के शिरगांव में लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान भगदड़ से जुड़ा। लैराई जात्रा स्टैम्पेड से जुड़ी खबर PM Modi के कानों तक भी पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से वार्ता कर स्थिति से जुड़ा अपडेट लिया है। Lairai Jatra Stampede के बाद पीएम मोदी ने गोवा सरकार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। लैराई जात्रा के दौरान मचे भगदड़ से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसे देख लोग स्थिति की गंभीरता को समझ सकते हैं। घटना स्थल से आ रही एंबुलेंस सायरन की आवाज और पब्लिक का हो-हल्ला ये बताने को काफी है कि भगदड़ कितना गंभीर है।
PM Modi तक पहुंची Lairai Jatra Stampede से जुड़ी खबर!
इस संबंध में पुख्ता जानकारी गोवा सीएम के एक्स हैंडल से सामने आई है। सीएम प्रमोद सावंत ने लैराई जात्रा स्टैम्पेड से जुड़ी खबर का संज्ञान लेते हुए लिखा कि “आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।” जानकारी के मुताबिक Lairai Jatra Stampede घटना शुक्रवार को देर शाम घटित हुआ। हालांकि, इससे जुड़ी खबर आज सुबह सुर्खियां बटोर रही है।
डरा रहा शिरवांग में लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़ से जुड़ा Video
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल से पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक छोटा सा वीडियो क्लिप जारी किया है। वीडियो भले ही 11 सेकेंड का है। पर इस अल्प समय में आ रही एंबुलेंस सायरन की आवाज और पब्लिक का हो-हल्ला ये बताने को काफी है कि Lairai Jatra Stampede कितना गंभीर रहा होगा। इस पूरे घटनाक्रम में 7 लोगों के मौत होने की खबर है। वहीं 40 से ज्यादा लोग भगदड़ की चपेट में आने से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल गोवा सरकार इस पूरे प्रकरण की बारीकी से निगरानी कर रही है, ताकि स्थिति को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था कायम किया जा सके।