PM Narendra Modi: सूर्य की बिखरती लालीमा, अलसाई सुबह और उसमें जंगल सफारी का लुत्फ, है न एकदम अद्भुत समागम। दरअसल, आज पीएम नरेन्द्र मोदी गिर नेशनल पार्क पहुंचे थे। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। पीएम मोदी ने इस दौरान Gir National Park में फोटोग्राफी पर भी हाथ आजमाया और जानवरों की तस्वीर निकाली। गिर नेशनल पार्क का अद्भुत नजारा देख PM Narendra Modi खुद को नहीं रोक पाे। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से World Wildlife Day का ये अनुभव सांझा किया गया है। PM Modi ने व्यक्तिगत तौर पर लोगों से खास अपील करते हुए गिर नेशनल पार्क जाने की बात कही है।
World Wildlife Day पर जंगल सफारी के दौरान क्या बोले PM Narendra Modi?
पीएम नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “आज सुबह, World Wildlife Day पर, मैं गिर में एक सफारी पर गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं, राजसी एशियाई शेर का घर है। Gir आने से उन कार्यों की कई यादें भी ताजा हो जाती हैं जो हमने उस समय सामूहिक रूप से किए थे जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। पिछले कई वर्षों में सामूहिक प्रयासों से यह सुनिश्चित हुआ है कि एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है। एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है। यहां गिर से कुछ और झलकियां दी गई हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि भविष्य में गिर जरूर आएं।” PM Narendra Modi के इस पोस्ट में कुछ खास तस्वीर सांझा की गई है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने फोटोग्राफी पर आजमाया हाथ
गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज फोटोग्राफी पर भी हाथ आजमाया है। PM Narendra Modi के आधिकारिक एक्स हैंडल से कुछ खास तस्वीरें जारी की गई हैं। ये सभी तस्वीरें पीएम मोदी द्वारा क्लिक की गई हैं। शेर और शेरनियां देखी जा सकती हैं। पीएम मोदी ने World Wildlife Day के अवसर पर लोगों से अपील की है कि उन्हें एक बार जरूर Gir National Park जाना चाहिए।