PM Suraksha Bima Yojana: वैसे तो भारत सरकार लोगों के हित के लिए कई योजनाएं चलाती है, लेकिन इन सबके बीच एक योजना है पीएम सुरक्षा बीमा योजना के नाम से, जो मात्र 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। इतना ही नहीं, इस बीमा का धारक बनने के बाद अगर PM Suraksha Bima Yojana पॉलिसीधारक की इस दौरान मृत्यु हो जाती है या फिर वह पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो दो लाख रुपये का क्लेम मिलता है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति बीमा अवधि के दौरान आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो एक लाख रुपये का क्लेम मिलता है।
PM Suraksha Bima Yojana: क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना?
आपको बता दें कि यह बीमा पॉलिसी भारत सरकार द्वारा लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है। दरअसल, भारत सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसे मुख्य रूप से दुर्घटना बीमा पॉलिसी के तौर पर जाना जाता है। इस पॉलिसी के जरिए दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने पर सीधा दावा करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। वहीं, 18 साल से 70 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है। आइए अब जानते हैं कि Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? कोई भी इसके लिए कैसे आवेदन कर सकता है? यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
PM Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम सुरक्षा बीमा की आधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरें और पॉलिसी का लाभ पाने के लिए फॉर्म को संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी बैंक शाखा में जमा करें।
ये भी पढें: SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा रिजल्ट जारी, यहां देखें PDF फॉर्मेट में नतीजे