बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: 'पंजाब में काम, हरियाणा में बातें..,' किसानों के मुआवजा पर...

Anurag Dhanda: ‘पंजाब में काम, हरियाणा में बातें..,’ किसानों के मुआवजा पर आप नेता ने ली चुटकी, मान सरकार की तारीफ में बांधे पुल

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: पंजाब सरकार की तारीफ में पुल बांधे जा रहे हैं। इसकी खास वजह है समय से पहले ही बाढ़ प्रभावित किसानों को दी गई मुआवजे की रकम। दरअसल, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों को 20000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।

दूसरी ओर आप नेता ने हरियाणा सरकार की चुटकी ली है। अनुराग ढ़ांडा ने सवालिया अंदाज में पूछा है कि जब पंजाब में 30 दिनों के भीतर किसानों को मुआवजा मिल सकता है, तो हरियाणा में क्यो नहीं? इससे इतर अनुराग ढ़ांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि पंजाब में काम हुआ है, हरियाणा में सिर्फ बातें हुई हैं।

किसानों के मुआवजा संबंधी मुद्दे पर पर Anurag Dhanda ने ली चुटकी

आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढ़ांडा ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दी जा रही मुआवजे को मान सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई है। अनुराग ढ़ांडा ने कहा है कि ये काम करने का नतीजा है कि भगवंत मान सरकार ऐलान के 30 दिनों के अंदर किसानों को मुआवजा देने लगी है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में सिर्फ बातें हुई और किसानों तक अभी कोई मुआवजा नहीं पहुंचा।

अनुराग ढ़ांडा ने सवालिया अंदाज में पूछा कि “जब पंजाब सरकार 30 दिन में किसानों को नुक़सान का मुआवजा दे सकती है, तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे सकती?” इसका जवाब भी उन्होंने चुटीले अंदाज में दिया और लिखा कि “जवाब है कि बीजेपी सरकार की नीयत ही नहीं किसानों की मदद करने की।”

पंजाब के साथ हरियाणा में भी बाढ़ से प्रभावित हुई थी फसल

मालूम हो कि भारी वर्षा के कारण पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई थी। इसका आलम ये हुआ कि किसानों के धान की फसल को बड़ा नुकसान हुआ। पंजाब सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 20000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने का ऐलान किया जिसका वितरण शुरू हो चुका है। वहीं हरियाणा में अभी किसानों तक मुआवजे की कोई राशि नहीं पहुंची है। इसी को लेकर आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने सीएम नायब सैनी को निशाने पर लिया और उनसे किसानों के हित में तीखे सवाल पूछे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories