Home ख़ास खबरें ‘छापा पड़े तो करोड़ों कैश निकलता…’ AAP नेता Anurag Dhanda ने कांग्रेस...

‘छापा पड़े तो करोड़ों कैश निकलता…’ AAP नेता Anurag Dhanda ने कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज; जाने पूरी डिटेल

Anurag Dhanda: ऑनलाइन गेमिंग कानून पारित होने के बाद ई़डी छापेमारी कर रही है, वहीं पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर से 15 करोड़ रूपये बरामद किए।

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda - फाइल फोटो

Anurag Dhanda: संसद में ऑनलाइन गेमिंग कानून पारित होने के बाद से ई़डी भी एक्शन मोड में आ चुकी है। बता दें कि आज ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की, ईडी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा से कांग्रेस के एक MLA के घर करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। विधायक का नाम है केसी वीरेंद्र बताया जा रहा है। ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से 12 करोड़ रुपये कैश और 6 करोड़ रुपये के गोल्ड व अन्य आभूषण बरामद किये हैं। वहीं अब इस घटने के बाद AAP नेता Anurag Dhanda ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर तंज कसा।

AAP नेता Anurag Dhanda ने कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anurag Dhanda ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कांग्रेस हो या बीजेपी, इनके किसी भी नेता के यहाँ छापा पड़े तो करोड़ों कैश निकलता है। दोनों पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हैं। आम आदमीं पार्टी के नेताओं के यहाँ बीजेपी ने सब एजेंसी लगा दी लेकिन आजतक एक रुपया बरामद नहीं कर पाए।

Aam Aadmi Party सबसे ईमानदार पार्टी है”। आप नेता ने बीजेपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

कांग्रेस नेता के घर से मिला 12 करोड़ का कैश

कांग्रेस नेता चितदुर्गा जिले से विधायक के घर पर आज रेड की, रेड के दौरान ईडी को 12 करोड़ रूपये कैश, 6 करोड़ रूपये की ज्वेलरी भी प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली। ईडी ने कई जगह जैसे- चितदुर्गा जिला, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा रेड की थी। जानकारी के मुताबिक विधायक और अन्य लोगों के खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में केस दर्ज किया था, पुलिस के मुताबिक आरोपी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था।

Exit mobile version