Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यBhagwant Mann: AAP सरकार ने शहीद परिवारों के सम्मान में उठाया बड़ा...

Bhagwant Mann: AAP सरकार ने शहीद परिवारों के सम्मान में उठाया बड़ा कदम, आर्थिक मजबूती के लिए 26 आश्रितों को दी सरकारी नौकरी

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के लोगों के लिए कई तरह की हितकारी योजनाएं लेकर आ रहे हैं। साथ ही सूबे की कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के पंजाब अकाउंट हैंडल से बड़ी जानकारी शेयर की गई है। सीएम मान ने राज्य के शहीद सैनिकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार के इस फैसले के बाद शहीद सैनिकों के परिवारों को वित्तीय स्थिरता मिलेगी।

CM Bhagwant Mann ने 26 आश्रितों को दी सरकारी नौकरी

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में शहीदों के परिवारों का कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य के शहीद सैनिकों के बलिदान के सम्मान के लिए उनके परिवार के लोगों का भविष्य सुरक्षित बनाने की दिशा में इस कदम को उठाया गया है। आप सरकार के इस कदम को सही तरीके से पूरा करने के लिए सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत को जिम्मेदारी दी गई है। आप सरकार ने अपनी पोस्ट में बताया है, ‘सूबे के शहीद सैनिकों के 26 आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई। वित्तीय स्थिरता और बलिदानों के सम्मान की दिशा में एक कदम उठाया गया है। आप सरकार बहादुरों के परिवारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

भगवंत मान बोले- ‘अपने नागरिकों को मान-सम्मान देना हमारा कर्तव्य’

वहीं, सीएम Bhagwant Mann इन दिनों अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों के मुद्दे पर काफी प्रखर नजर आ रहे हैं। सीएम मान ने अपने बयान में कहा, ‘जो गैंगस्टर विदेशों में बैठकर आए दिन फिरौतियां मांगते हैं, कत्ल करवाते हैं, उन्हें क्यों नहीं भेजते?? जो मेहनत करके कमाने वाले लोग हैं, सिर्फ उन्हीं को ही क्यों डिपोर्ट किया जा रहा है?’ इसके अलावा सीएम मान ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हमने MEA से बात की है कि जहाज़ का रूट बदलकर कहीं और उतारें, हम अपने नागरिकों को पूरी इज्जत के साथ लेकर आएंगे, क्योंकि अमेरिका ने अपने कानून के तहत डिपोर्ट किया है लेकिन अपने नागरिकों को मान-सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories