---Advertisement---

Bhagwant Mann: जापान दौरे के दूसरे दिन टोक्यो में इन्वेस्ट पंजाब रोड शो में करीब 250 जापानी कंपनियों ने लिया हिस्सा, सीएम मान बोले- ‘सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत’

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने जापान दौरे के दूसरे दिन टोक्यो में इन्वेस्ट पंजाब रोड शो किया। इस दौरान लगभग 250 जापानी कंपनियों ने भाग लिया। सीएम बोले कि मैंने सभी को सरकार के सपोर्ट का भरोसा दिलाया।

By: Amit Mahajan

On: बुधवार, दिसम्बर 3, 2025 2:10 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश को हर तरफ से एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास कर रही है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। फिलहाल सीएम मान जापान दौरे पर हैं और 10 दिनों तक वहीं रहेंगे। ऐसे में सीएम मान ने अपने दौरे के दूसरे दिन का अपडेट देते हुए अहम जानकारी साझा की।

Bhagwant Mann के इन्वेस्ट पंजाब रोड शो में शामिल हुईं 250 जापानी कंपनियां

पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज जापान दौरे के दूसरे दिन, मैंने टोक्यो में इन्वेस्ट पंजाब रोड शो में हिस्सा लिया। रोड शो में करीब 250 जापानी कंपनियों ने हिस्सा लिया। सभी ने पंजाब में इन्वेस्ट करने का जोश दिखाया। मैंने सभी को सरकार के सपोर्ट का भरोसा दिलाया। हमारी सरकार राज्य में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।’

सीएम भगवंत मान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, पंजाब में निवेश का निमंत्रण दिया

वहीं, आप के सीनियर लीडर भगवंत मान ने अपने जापान दौरे के पहले दिन की जानकारी देते हुए बताया था, ‘आज जापान दौरे के पहले दिन JBIC, Aisan Industry, Yamaha, Honda Motor, JICA South Asia Department के Director General, Toray Industries, Parliamentary Vice-Minister of Economy, Trade and Industry (METI) Fujitsu Ltd. के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने का उत्साह दिखाया। पंजाब में निवेश से जहां युवाओं को रोज़गार मिलेगा, वहीं राज्य की आर्थिक प्रगति को और गति मिलेगी। हमने सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया।’

मालूम हो कि आप सरकार पंजाब में निवेश बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित कर रही है। ताकि बाढ़ के बाद एक बार फिर पंजाब को विकास की ओर अग्रसर किया जा सके। साथ ही सूबे की उन्नति को नई रफ्तार प्रदान की जा सके। मान सरकार ने इससे पहले भी उद्योगपतियों को सरल सुविधा के साथ सिंगल विंडो सिस्टम को शुरू किया था।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 18, 2026

Punjab News

जनवरी 18, 2026

Rashifal 19 January 2026

जनवरी 18, 2026

Fog Alert 19 Jan 2026

जनवरी 18, 2026

Apple iPhone 18

जनवरी 18, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 18, 2026