Bhagwant Mann: पंजाब में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश के हर नागरिक तक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। साथ ही स्वास्थ्य, एजुकेशन, रोजगार और निवेश के अलावा बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने पर बल दे रही है। इसी कड़ी में भगवंत मान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक खास काम किया है। मान सरकार ने किसानों की बड़ी परेशानी को दूर किया है। ऐसे में किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। मान सरकार ने खेतों में नहर का पानी पहुंचाने का कार्य किया है, जिससे किसानों को काफी सुविधा होने की संभावना है।
Bhagwant Mann सरकार किसानों की भलाई और खुशहाली के लिए प्रयासरत
वहीं, पंजाब के मोगा से आप विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी आधिकारिक पोस्ट में लिखा, ‘हल्का मोगा मैं माननीय सरकार का धन्यवाद करता हूं कि पिछले सीजन में मेरे विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों और ब्लॉक अध्यक्ष खुशदीप झंडेवाला ने मांग उठाई थी कि नहर का पानी कई गांवों तक नहीं पहुंच रहा है, क्योंकि माइनर का तटबंध पक्का नहीं है। किसानों की इस ज़रूरी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, नहर के तटबंध को पक्का करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि नहर का पानी मेरे मोगा विधानसभा क्षेत्र की जमीनों तक आसानी से पहुंचता रहे। किसानों की भलाई और खुशहाली हमारे हर फैसले का केंद्र है।’
ऐसे में भगवंत मान सरकार का यह कदम दिखाता है कि पंजाब के हर किसान तक सरकार पहुंचना चाहती है, ताकि सभी को समान रूप से उचित हक मिले और पंजाब भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ विकास की ओर अग्रसर रहे।
भगवंत मान सरकार ने फसल अवशेष मैनेजमेंट के जरिए पराली जलाने की घटनाओं को किया नियंत्रित
उधर, सर्दियों के मौसम में हर साल पंजाब में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। मगर आप की पंजाब यूनिट ने इस संबंध में एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि भगवंत मान सरकार फसल अवशेष मैनेजमेंट का इस्तेमाल करके पराली मैनेजमेंट को जमीनी स्तर पर सफल बनाया है। किसानों को लगातार मदद, सब्सिडी पर मशीनरी देना, समय पर खरीद और खेतों की कड़ी निगरानी से यह हासिल हुआ है। खेतों में आग लगने की घटनाओं में भारी कमी आई है और पूरे पंजाब में प्रदूषण के लेवल में काफी कमी आई है।






