सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर सिख बुद्धिजीवियों के साथ की अहम बैठक, 25 अक्टूबर से शुरू होंगे कार्यक्रम

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने सोमवार को नौवें सिख गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए अहम जानकारी दी। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीएम आवास पर राज्य के मंत्रिमंडल के सहयोगियों, संतों, महापुरुषों, संत समाज के प्रतिनिधियों और राज्य भर के सिख बुद्धिजीवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक के दौरान सीएम मान ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा सभी के साथ साझा की।

Bhagwant Mann सरकार 25 अक्टूबर से शुरू करेगी 350वें शहीदी दिवस से संबंधित कार्यक्रम

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब से मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में होने वाली अरदास के साथ होगी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया, ‘यह बहुत ही शुभ अवसर है कि आज संत और सिख बुद्धिजीवी पंजाब में मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र हुए हैं और सभी ने गुरु के चरणों में प्रार्थना की, कि वह अपने सेवकों के साथ इन बड़े समारोहों के लिए सहायक बनें।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने दी अहम जानकारी

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने जानकारी देते हुए बताया, मान सरकार 350वीं शताब्दी के उपलक्ष्य में बड़े धार्मिक आयोजनों की योजना बना रही है। 24 नवंबर को श्री कीरतपुर साहिब से ‘सीस भेट नगर कीर्तन’ शुरू होगा। शाम को ड्रोन शो और कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुगद्दी दिवस को समर्पित बड़े आयोजन होंगे। श्री आनंदपुर साहिब में ‘चक नानकी’ नामक विश्वस्तरीय टेंट सिटी स्थापित की जाएगी पंजाब कैबिनेट ने चार नगर कीर्तनों के प्रबंधों को समर्पित किया।

हम सबका कर्तव्य है कि इस आयोजन को मिलजुलकर सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें- पंजाब सरकार

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर पंजाब सरकार जोरो-शोरों से अपनी तैयारी कर रही है। ऐसे में आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया, ‘हम सबके लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को स्मृति समारोहों के रूप में मनाने का अवसर मिला है, जिसे सरकार पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाएगी और कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हमें सर्व-सांझीवालता का संदेश दिया। हम सबका कर्तव्य है कि इस आयोजन को मिलजुलकर सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। प्रमुख हस्तियों ने भी समारोहों की सफलता में अग्रणी भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories