शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: आप पार्टी ने जारी की जिला परिषद और ब्लॉक...

CM Bhagwant Mann: आप पार्टी ने जारी की जिला परिषद और ब्लॉक समिति के उम्मीदवारों की आखिरी सूची, जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब में होने वाले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले भी लिस्ट जारी गई थी। बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की आज ही अंतिम तारीख थी। गौरतलब है कि हाल ही में हुे उपचुनाव में आप ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं एक बार फिर सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार इसकी तैयारियों में जुट की गई है। बता दें कि आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल से इस लिस्ट को जारी किया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

आप पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आखिरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“आम आदमी पार्टी ने पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा कर दी है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ”। बता दें कि इससे पहले आप पार्टी ने बुधवार को 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं आज आखिरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

आप पार्टी ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट की जारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आदमपुर, बलाचौर, फिल्लौर, डेरा बाबा नानक, तरनतारन, आनंदपुर शाहीब चमकौर साहिब, डेरा बस्सी, दिरबा, लहरा के लिए आखिरी सूची में उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने मुकेरियां, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, फगवाड़ा, साहनेवाल, पायल, गिल, रायकोट और दाखा समेत कई जिला परिषद जोन के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं।

Latest stories