Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann: 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने...

CM Bhagwant Mann: 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नांदेड़ के जत्थेदार भाई कुलवंत सिंह जी को निमंत्रण किया भेट; जानें डिटेल

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के भव्य और दिव्य बनाने में लगी हुई है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के भव्य और दिव्य बनाने में लगी हुई है। इसी बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ दीपक बाली ने तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ के जत्थेदार भाई कुलवंत सिंह को आमंत्रित किया है। इसकी तस्वीरें आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। इसके अलावा पंजाब सरकार देशभर के कई वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान खुद पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित करेंगे।

350वें शहीदी दिवस पर हरजोत सिंह बैंस ने भाई कुलवंत सिंह जी को किया आमंत्रित

आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लटफार्म एक्स पर लिखा कि “कैबिनेट मंत्री harjot bains
और वरिष्ठ ‘आप’ नेता DeepakBali15 ने तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ के जत्थेदार भाई कुलवंत सिंह जी को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र भेंट किया।

भाई कुलवंत सिंह जी ने निमंत्रण के लिए दोनों का धन्यवाद किया”।

CM Bhagwant Mann पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करेंगे आमंत्रित

हाल ही में कैबिनेट हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए कहा था कि “नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी को समर्पित 350वें शहीदी दिवस के यादगारी समागमों का उद्घाटन 25 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब में मान सरकार द्वारा पूरे सम्मान के साथ अरदास के साथ किया जाएगा।

इन समागमों में शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। संगतों को पूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मान सरकार सेवा भावना के साथ जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है”।

Exit mobile version