Bhagwant Mann: चंडीगढ़ में आज सैकड़ों युवाओं के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 450 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है। इन युवाओं का चयन पंजाब के विभिन्न सरकारी विभागों में हुआ है। इससे इतर सीएम मान ने मिशन रोजगार को रफ्तार देने का ऐलान किया है, ताकि रंगला पंजाब की नींव और मजबूत की जा सके। सीएम Bhagwant Mann ने चंडीगढ़ में ही उन पुलिस अफसरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया है, जो DSP से प्रमोट होकर SP बने हैं। सीएम मान ने ऐसे 18 पुलिस अफसरों को नए दायित्व के लिए शुभकामना संदेश दिया है।
CM Bhagwant Mann के हाथों नियुक्ति पत्र पाते ही खिले सैकड़ों युवाओं के चेहरे
कुल 450 ऐसे युवाओं की किस्मत आज चमक उठी है जिन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथों नियुक्ति पत्र मिला है। चंडीगढ़ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम मान ने 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। इनमें से किसी का चयन स्वास्थ्य विभाग में हुआ है, तो कोई परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य कई विभागों का हिस्सा है। सीएम Bhagwant Mann ने इस दौरान भरे मंच से स्पष्ट किया है कि आगे और भी नौकरियां मिलने वाली हैं। ऐसे में जो युवा सरकारी नौकरी पाने से चुक गए हैं, वे हताश न हों और अपनी तैयारी को जारी रखें। यदि उनकी तैयारी अच्छी रही, तो निकट भविष्य में उन्हें भी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल सकती है।
DSP से प्रमोट होकर SP बने पुलिस अफसरों से सीएम भगवंत मान की खास मुलाकात
इसकी मुलाकात से जुड़ी जानकारी भी सीएम Bhagwant Mann के एक्स हैंडल से साझा की गई है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि “आज पुलिस विभाग में DSP से प्रमोट होकर SP बने 18 अफ़सर साहिबानों से मुलाकात की। सभी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी अफ़सर साहिबानों से अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाने तथा जन सेवा में अपना अहम योगदान देने की अपील की।” पंजाब CM भगवंत मान का साफ संदेश है कि प्रशासनिक महकमा में शामिल लोग जनता का खूब ख्याल रखें, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।