Bhagwant Mann: मान सरकार शिक्षा जगत की कायाकल्प करने में जुट गई है। इस क्रम में बीते 3 वर्षों में खूब काम हुए हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना हो या शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजना, ये सब सीएम भगवंत मान के प्रयासों को दर्शाता है। आज फिर एक बार भगवंत मान ने शिक्षा जगत की कायाकल्प के दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए 700 से अधिक ETT शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने इस दौरान अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए बड़ी बात कह दी है। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को कहा है कि उम्मीद है कि सभी अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का दान देकर अच्छे नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे।
700 से अधिक ETT शिक्षकों को सीएम Bhagwant Mann ने सौंपा नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री मान ने आज चंडीगढ़ में 700 से अधिक नवनियुक्त ईटीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। इस खास अवसर पर उन्होंने कहा कि “आज चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र लेने आए 700 से अधिक ETT शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं। आज आपको आपकी मेहनत का फल मिला है और हम आशा करते हैं कि आप अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का दान देकर अच्छे नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे।”
सीएम मान ने आगे कहा कि “पिछली सरकारों ने हमारे शिक्षा क्षेत्र को बहुत अनदेखा कर रखा था। अध्यापकों की भर्ती न करने के साथ-साथ सरकारी स्कूलों को भी खंडहर बना दिया था। लेकिन हमारी सरकार में स्कूल भी बेहतर हुए हैं और बिना किसी सिफारिश के नौकरियां भी मिल रही हैं।”
मेरिट के आधार पर नौकरी देने की बात करते हुए सीएम Bhagwant Mann ने कहा कि “पिछली सरकारों ने नौकरियों के लिए हमारे नौजवानों को बहुत ज़लील और परेशान किया। लेकिन हमने कोर्ट में केस लड़कर लटकी हुई भर्तियों को क्लियर करवाया और अब पूरी इज्जत और मान-सम्मान के साथ मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दे रहे हैं।”
शिक्षा जगत की बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए पंजाब सीएम का कहना है कि “हमारे 72 ETT टीचर्स फिनलैंड से 16 दिनों की ट्रेनिंग लेकर कल वापस आए हैं। हम अपने शिक्षकों को पढ़ाने के नए तरीकों की ट्रेनिंग लेने के लिए विदेश भेज रहे हैं, ताकि वे हमारे बच्चों को पढ़ाई के नए तरीकों से अपडेट कर सकें।”
शिक्षा जगत का कायाकल्प कर रहे सीएम भगवंत मान!
पंजाब सीएम राज्य में शिक्षा जगत का कायाकल्प कर रहे हैं। आज पंजाब ऐसा राज्य है जहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाता है। शिक्षक विदेशों में जाकर आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदले। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए मेगा पीटीएम आयोजन से लेकर स्कूल ऑफ एमिनेंस को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं तय समय पर रिक्तियों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति भी जा रही है, ताकि राज्य में छात्र-शिक्षक का अनुपात बना रहे।