सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann के प्रयासो का दिखा असर, मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल...

CM Bhagwant Mann के प्रयासो का दिखा असर, मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में 950 करोड़ का अतिरिक्त निवेश, 5 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार!

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। वहीं राज्य के लोगों को इसका जबरदस्त फायदा भी मिल रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल 950 करोड़ का अतिरिक्त निवेश करने जा रही है, जो इसकी जानकारी खुद पंजाब सरका में मंत्री संजीव अरोड़ा ने दी है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन करेगी 950 करोड़ का अतिरिक्त निवेश

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि “मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल 950 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर रहा है। इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 5000 युवाओं को रोज़गार मिलेगा।

अस्पताल आधुनिक तकनीक से लैस नए ऑपरेशन थिएटर बनाने के साथ-साथ अन्य आधुनिक तकनीकों से लैस अतिरिक्त चिकित्सा बुनियादी ढाँचे का निर्माण भी करेगा”।

फोर्टिस के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख मनुज कपिला ने सीएम भगवंत मान का दिया धन्यवाद

फोर्टिस द्वारा पंजाब में किए जा रहे निवेश को मंजूरी देने के लिए मान सरकार का धन्यवाद करते हुए फोर्टिस के कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख मनुज कपिला जी ने कहा, “मोहाली के बाद हम अमृतसर और जालंधर में नए अस्पताल बनाएंगे, जिससे पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।” माना जा रहा है कि इस निवेश से लगभग 5000 रोजगार होने की उम्मीद है। सीएम भगवंत मान सरकार की अगुवाई में पंजाब लगातार विकास कर रहा है।

Latest stories