CM Bhagwant Mann: पंजाब से बाढ़ का पानी तो चला गया, लेकिन छोड़ गया कीचड़, मलवा, बिमारियां और भूखमरी, हालांकि इन सब के बाद भी एक बार फिर पंजाब उठने की कोशिश कर रहा है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई पंजाब के कई मंत्री, विधायक और यहां तक कि आप यूथ क्लब ने पूरी तरह मोर्चा संभाल रखा है। जगह-जगह सफाई अभियान जारी है। बाढ़ पीड़ित परिवारों को दवाईयां, खाना पीना समेत अन्य जरूरी सुविधाएं दी जा रही है। बता दें कि पंजाब में आई बाढ़ 1300 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए, लाखो लोग बेघर हो गए, और कई लोगों की तो जान भी चली गई।
CM Bhagwant Mann के निर्देशों पर आप यूथ क्लब के युवाओं ने संभाला मोर्चा
बता दें कि सीएम भगवंत मान सरकार के निर्देशों पर “यूथ क्लब पंजाब के युवाओं ने डेरा नाना नानक विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को आवश्यक दवाइयाँ और अन्य सहायता प्रदान की गई।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मान सरकार जल्द ही उनके नुकसान का मुआवज़ा देगी। इसके अलावा पठानकोट के गाँवों में युवा क्लब के सदस्यों और अन्य पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग स्प्रे का छिड़काव किया गया। गाँववासियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए पार्टी के स्वयंसेवक और युवा लगातार स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं।
CM Bhagwant Mann के मंत्रियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में संभाला मोर्चा
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सीएम भगवंत मान और उनके मंत्री लगातार प्रयास कर रहे है, ताकि स्तिथि को सामान्य बनाया जा सके। इसी बीच बाढ़ पीड़ितों की सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए,
‘आप’ टीम मोहाली ने तीन मेडिकल वैन दान की हैं, जिन्हें वित्त मंत्री Harpal Cheema MLA ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैन में डॉक्टर के साथ-साथ दवाइयाँ भी उपलब्ध होंगी और ज़रूरत पड़ने पर मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाने की भी व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि पंदाब से बाढ़ का पानी तो चल गया है, लेकिन अब बिमारियों का खतरा बढ़ गया है।