Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंस्कूल में फ्री वाई-फाई से लेकर छात्रों के लिए मुफ्त वर्दी तक,...

स्कूल में फ्री वाई-फाई से लेकर छात्रों के लिए मुफ्त वर्दी तक, CM Bhagwant Mann ने Republic Day 2025 कार्यक्रम पर किए कई महत्वपूर्ण ऐलान; जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में पंजाब के लोगों CM Bhagwant Mann सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही है। वहीं आज सीएम मान ने पटियाला में Republic Day 2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा समेत कई क्षेत्रों को लेकर बड़ा ऐलान किया।

CM Bhagwant Mann का शिक्षा क्षेत्र में बड़ा ऐलान

Republic Day 2025 के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान कहा कि “शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हमारी सरकार द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना की गई, जिसमें बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही स्कूलों के बुनियादी ढांचे,

विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दियां प्रदान करने और खेलों के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है”। इसके अलावा छात्रों के लिए फ्री वाई-फाई प्रदान करने के लिए 29 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है।

पंजाब में बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है

अपने संबोधन के दौरान CM Bhagwant Mann ने कहा कि “पंजाब में पिछले करीब 3 सालों के दौरान नामी कंपनियों ने निवेश किया है। अब तक 86000 करोड़ रुपये का निवेश पंजाब में आ चुका है और 4 लाख नौजवान लड़के-लड़कियों को रोज़गार के मौके हासिल हो चुके हैं। व्यापार के साथ-साथ हम रोज़गार को भी अहमियत दे रहे हैं”। उन्होंने आगे कहा कि “हमने बिना वादा किए लोगों को बड़ी राहत देने के लिए पंजाब में 18 टोल प्लाज़ों को बंद किया है, जो निर्धारित समय के अनुसार बहुत पहले बंद हो जाने चाहिए थे, लेकिन अफसोस पिछली सरकारों ने हिस्सेदारी बनाई हुई थी। इससे लोगों की 1 साल में 225 करोड़ रुपये की बचत हुई है”।

CM Bhagwant Mann का नशे को लेकर विशेष अभियान

सीएम भगवंत मान ने इस दौरान नशे को लेकर भी विशेष जानकारी दी उन्होंने कहा कि “हमें पंजाब में नशे की समस्या को खत्म करने और क़ानून व्यवस्था को सुधारने में बड़ी सफलता मिली है। जिसमे 12 हज़ार से ज्यादा नशा तस्कर गिरफ़्तार किए है, साथ ही नशा तस्करों की 531 संपत्तियां भी ज़ब्त की गई हैं”। गौरतलब है कि पंजाब सरकार के लोगों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Latest stories