Bhagwant Mann: तस्करों की नकेल कस रही पंजाब सरकार के सिर माथे एक और उपलब्धि का खिताब चढ़ गया है। दरअसल, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विगत वर्ष एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 9025 मामले दर्ज किए हैं। ये पूरे देश में केरल के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। Bhagwant Mann सरकार की ओर से की गई ये कार्रवाई पंजाब में नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध की गंभीरता को दर्शाती है। सीएम मान की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि राज्य में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों की नकेल कसी जाए। इस संबंध में शासन की ओर से प्रशासन को फ्री हैंड दे दिया गया है। यही वजह है कि आज इती भारी मात्रा में मामले दर्ज कर प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है।
नशे के विरुद्ध युद्ध में अव्वल रही Bhagwant Mann सरकार!
सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध में अव्वल रही है। मान सरकार की ओर से तत्परता के साथ कार्रवाई का दौर जारी है। विदेशी सरगना हों, या पाकिस्तान से ताल्लुकात रखने वाले तस्कर। सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार एक सिरे से सभी के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आ रही है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सांझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में वर्ष 2024 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 9025 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं केरल में सर्वाधिक 27701 मामले दर्ज हुए हैं। पंजाब सरकार द्वारा तस्करों के खिलाफ की जा रही ये कार्रवाई उनके प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आंकड़े ये बताने के लिए स्पष्ट हैं कि सीएम भगवंत मान पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए कितनी तत्परता से जुटे हुए हैं।
तस्करों के खिलाफ एकतरफा अभियान चला रही पंजाब सरकार
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा तस्करों के खिलाफ एकतरफा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। इतना ही नहीं, विदेशी गैंगस्टर से ताल्लुकात रखने वाले कई अपराधी भी दबोचे गए हैं। सीएम Bhagwant Mann का स्पष्ट संदेश है कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि राज्य में कानून राज की स्थापना कर विकास के नए अध्याय लिखे जा सकें।