CM Bhagwant Mann: पंजाब के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए है। वहीं आज CM Bhagwant Mann ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की और ताजा हालातों का जायजा लिया। बता दें कि बाढ़ से 1200 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए है। लाखों लोग बेघर हो चुके है। हालांकि सीएम भगवंत मान ने मुआवजा की भी ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पंजाब के लोगों की जमकर सराहना की।
CM Bhagwant Mann ने पंजाब के लोगों को सराहा
पंजाब के CM Bhagwant Mann ने कहा कि “हमने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि यदि इस दुख की घड़ी और पुण्य के काम में किसी ने लापरवाही या बेईमानी करने की कोशिश की तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि पूरी दुनिया को पंजाब के लोगों ने यह बता दिया है कि हमारी एकता किसी भी संकट का सामना कर सकती है।
बाढ़ के कारण नष्ट हुए घरों के लिए SDRF के 6800 रुपये के फंड को बढ़ाकर हम 40,000 रुपये मुआवज़ा देंगे। बाढ़ में मरे हुए पशुओं के लिए पीड़ितों को 37,500 रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा। हम किसी का भी चुल्हा बुझने नहीं देंगे”।
सीएम भगवंत मान ने किसानों को दिए खास दिशा-निर्देश
बता दें कि CM Bhagwant Mann ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज चंडीगढ़ आवास पर राज्य के डिप्टी कमिश्नर साहिबानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और सचिव, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया और प्राकृतिक आपदा से निपटने को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही अधिकारियों को 13 सितंबर से विशेष गिरदावरी शुरू करने और इस प्रक्रिया को 45 दिनों के भीतर पूरा कर किसानों को मुआवज़े के चेक सौंपने के आदेश दिए।
अफसरों को गांव-गांव जाकर खेतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। किसानों को उनकी हर फसल के नुकसान का मुआवज़ा दिया जाएगा। बाढ़ के कारण घरों और पशुओं को हुए नुकसान की भी भरपाई की जाएगी”।