मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: 3 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स, 1.10 लाख नकदी बरामद,...

CM Bhagwant Mann: 3 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स, 1.10 लाख नकदी बरामद, नशे के 317वें दिन पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अभियान के 317वें दिन पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब सरकार की अगुवाई में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। नशे में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने 317वें दिन 3 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 1.10 लाख नकदी बरामद की है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। राज्यव्यापी छापेमारी के दौरान 69 मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 3.3 किलोग्राम हेरोइन, 385 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.10 लाख रुपये की मादक पदार्थों की रकम जब्त की गई।

इसी दौरान, नशामुक्ति एवं पुनर्वास पहल के तहत 18 व्यक्तियों को नशामुक्ति उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे नशामुक्त पंजाब के मिशन को मजबूती मिली है”। पंजाब भर में 272 स्थानों पर छापेमारी की गई। 69 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। 317 दिनों में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 44191 हो गई है।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में ताबड़तोड़ एक्शन जारी

नशे के खिलाफ जारी अभियान में कुल दर्ज मामले – 49 हो गई है, कुल जब्त हेरोइन – 3.3 किलोग्राम, कुल बरामद गोलियां/कैप्सूल – 385, कुल बरामद मादक पदार्थों की रकम – 1.10 लाख रुपये 317 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के आदी लोगों की संख्या – 44191 हो गई है। 58 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 800 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने 271 संदिग्धों को जांच के लिए रोका। 18 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories