मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: बॉर्डर पर पंजाब पुलिस का तगड़ा एक्शन, 12 किलोग्राम...

CM Bhagwant Mann: बॉर्डर पर पंजाब पुलिस का तगड़ा एक्शन, 12 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: नशे को लेकर पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बॉर्डर पर राज्य की पुलिस भी एक्शन मोड में है। बता दें कि बॉर्डर पार यानि पाकिस्तान से ड्रग्स, हथियार तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती है। जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने बॉर्डर पर बड़ी संख्या ड्रोन की तैनाती की थी। इसी बीच एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (बॉर्डर रेंज) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल बॉर्डर के पास से टास्क फोर्स ने 12 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। वहीं अब इसे लेकर जांच लगातार जारी है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है।

बॉर्डर पर पंजाब पुलिस का तगड़ा एक्शन जारी

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक बड़ी सफलता में, ANTFPunjab (बॉर्डर रेंज) ने बीएसएफ के समन्वय से ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलने के बाद लोपोके पुलिस स्टेशन के डल्लेके गांव के पास से लगभग 12.050 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की”। इसके अलावा राज्य में भी ड्रग्स और नशे के लिए पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में नशे पर लगी रोक

डीजीपी पंजाब पुलिस ने आगे जानकारी दी कि मामला दर्ज किया जा रहा है और तकनीकी साक्ष्य और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए पूर्ववर्ती और अग्रवर्ती संबंधों का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच चल रही है। Punjab Police Ind ड्रोन आधारित नशीले पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने और सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों के नेटवर्क को नष्ट करने के अपने संकल्प पर अडिग है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार तत्पर है। इसके अलावा सीएम मान की अगुवाई में राज्य तेजी से विकास हो रहा है।

Latest stories