CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। अभी तक 43 हजार से अधिक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हो चुके है। इसके अलावा खई किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी कई गई है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लगातार नशे के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। बीते बीते दिन सीएम भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ जारी अभियान 2.0 शुरू कर दिया है। जिसके तहत ड्रग्स तस्करों पर और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की गई है।
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कसी कमर
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजाब पुलिस ने राज्य भर में 107 नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया और 6.2 किलोग्राम हेरोइन तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की।
प्रवर्तन के साथ-साथ, 41 लोगों को नशामुक्ति उपचार कराने के लिए राजी किया गया, जिससे नशामुक्ति अभियान (ईडीपी) रणनीति को मजबूती मिली”। पंजाब भर में 312 स्थानों पर छापेमारी की गई। 107 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार, 312 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या 43544 हो गई है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस का एक्शन जारी
आगे दी जानकारी के अनुसार कुल दर्ज मामले – 82, कुल जब्त हेरोइन – 6.2 किलोग्राम,
कुल जब्त अफीम की भूसी – 7 किलोग्राम, कुल बरामद गोलियां/कैप्सूल – 496, कुल बरामद मादक पदार्थों की रकम – 34820 रुपये है। 312 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 43544 हो गई है। 64 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 800 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने 300 संदिग्धों को रोककर जांच की। 41 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।






