CM Bhagwant Mann: निवेश को रफ्तार देने की लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री का विदेश दौरा जारी है। जापान की राजधानी टोक्यो और ओसाका शहर के बाद सीएम भगवंत मान अब दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की नामी कंपनी देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के चीफ जंग वोन जू संग सीएम मान ने बैठक की है। इस दौरान पंजाब सीएम ने निवेश प्लान को साझा करते हुए कंपनी को सूबे में संभावना तलाशने की बात कही है।
इससे इतर सीएम भगवंत मान ने कंपनी चीफ जंग वोन जू को 2026 में आयोजित होने वाले छठे प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है। दावा किया जा रहा है कि यदि देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी पंजाब में निवेश करती है, तो युवाओं का भविष्य चमकेगा और रोजगार के तमाम नए अवसरों का सृजन हो सकेगा।
दक्षिण कोरिया में CM Bhagwant Mann की अहम बैठक
खास निवेश प्लान के साथ विदेश का दौरा कर रहे सीएम मान ने दक्षिण कोरिया को सियोल में अहम बैठक की है। इस दौरान उन्होंने देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के चीफ जंग वोन जू संग मुलाकात की है। सीएम भदवंत मान ने इस बैठक के बाद पंजाब को देवू ईएंडसी जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करके एक हरित, अधिक आधुनिक और लचीला भविष्य बनाने के आसार जताए हैं।
मान सरकार इस कोरियाई कंपनी को पंजाब में सहयोग देने के साथ निवेश और औद्योगिक प्रगति के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम मान ने ही बताया है कि कंपनी के चीफ 2026 में आयोजित होने वाले छठे प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पर सहमत हैं। इससे सूबे में निवेश को रफ्तार मिलने के आसार हैं।
पंजाब में चमकेगा युवाओं का भविष्य!
राज्य के युवाओं का भविष्य उज्जवल करने की दिशा में ही मान सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। इस क्रम में पहले पंजाब की शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग व अन्य तमाम जगत की तस्वीरें बदली जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री खुद मोर्चा संभालते हुए विदेशों का दौरा कर निवेश आकर्षित करने की दिशा में प्रयासरत हैं। यदि सीएम भगवंत मान अपने मुहिम में सफल हो गए, तो पंजाब में निवेश की भरमार के साथ रोजगार के तमाम अवसर होंगे। इसका लाभ उठाकर राज्य के युवा अपना भविष्य चमका सकेंगे और अच्छा जीवन व्यतीत कर सकेंगे।






