Home ख़ास खबरें Jalandhar By-Polls: Charanjit Singh Channi को नहीं मिला टिकट, यहां जानिए...

Jalandhar By-Polls: Charanjit Singh Channi को नहीं मिला टिकट, यहां जानिए पूरा समीकरण

0

Jalandhar By-Polls: पंजाब के जालंधर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही महीने में यहां पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर अभी तक कांग्रेस का अधिपत्य था। कांग्रेस से सांसद रहे संतोख चौधरी यहीं से चुनाव मैदान में उतरते थे और जीत भी हासिल करते थे। ऐसे में कुछ समय पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट टैक की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। अब इस सीट पर अलग – अलग लोग अपना दांव पेच आजमने के लिए कोशिश कर रहे हैं। वहीं खाली हुई इस सीट को लेकर कांग्रेस अलाकमान पहले तो पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपना उम्मीदवार बनाने जा रही थी लेकिन सोमवार रात में उनका टिकट काटकर करमजीत कौर को यहां का उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि करमजीत कौर दिवंगत सांसद संतोख चौधरी की पत्नी हैं।

आखिर कांग्रेस ने क्यों नहीं बनाया चन्नी को उम्मीदवार

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2022 में जहां चन्नी को विधानसभा के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं सीएम मान ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेदारी भी कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के सिर पर फोड़ा था। कांग्रेस की तरफ से इस हार का असर अब भी दिखाई पड़ रहा है रहा है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजह से ही उन्हें उपचुनाव में टिकट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Punjab Budget Session 2023: सदन में भारी हंगामा, CM Mann और बाजवा में जोरदार बहस के बाद कार्यवाही स्थगित

10 महीने बाद हुई है देश वापसी

तमाम मुश्किलों के बाद चन्नी विदेश से पंजाब लौटकर आए हैं। ऐसे में पार्टी के लोगों का कहना है कि उनके बार – बार विदेश जाने की वजह से भी पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। 10 महीने के बाद विदेश से वापस आना और तुरंत लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित होने से पार्टी की छवि धूमिल हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब विजिलेंस के द्वारा अभी कुछ दिनों पहले ही चन्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। ऐसे में चन्नी अब देश छोड़कर भी कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Rajasthan: पुलवामा शहीद की वीरांगनाओं के मसले पर गहलोत सरकार ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

Exit mobile version