Monsoon Alert 24 July 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग मानसून की मार झेल रहे है। आलम यह है कि लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून का कहर लगातार जारी है। जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में अगले 2 दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और तूफान का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। जिसने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो यहां दिन प्रतिदिन स्थिति भयावह होती जा रही है, जिससे परेशानी और बढ़ती जा रही है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 24 July 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Punjab, Haryana में आसमानी आफत का कहर जारी
पंजाब, हरियाणा में लगातार मानसून का कहर जारी है। गौरतलब है कि पंजाब में मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन के लिए भारी बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर पंजाब में Monsoon Alert 24 July 2025 की बात करें तो विभाग ने अमृतसर, लुधियाना, अबोहर, बटाला समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश, तूफान, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र समेत कई जिलों के लिए बारिश, तूफान, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी मौसम विभाग ने तबाही मचा रखी है।
UP के कई जिलों में भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश की आशंका है। जिसमे उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर में बारिश का अलर्ट, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर में भारी बारिश का अलर्ट समेत कई जिलों स्थिति और खराब होने की उम्मीद है। तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया है।