शनिवार, नवम्बर 22, 2025
होमदेश & राज्यOld Age Pension Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार की यह योजना...

Old Age Pension Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार की यह योजना बुजुर्गों को देती है सामाजिक सुरक्षा, हर महीने मिलती है इतनी रकम; जानें योग्यता

Date:

Related stories

Old Age Pension Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पंजाब की आप सरकार ने बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की है। मान सरकार इस योजना के जरिए वृद्ध लोगों के लिए आय का एक स्थिर जरिया बनाना चाहती है। इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी के बैंक खाते में सरकारी पेंशन की रकम आ जाती है। ऐसे में बुजुर्ग लोगों को अपना जीवन-यापन करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।

Old Age Pension Scheme में लाभार्थियों को मिलती है इतनी रकम

जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 22 लाख व्यक्ति इसका लाभ उठा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों के लिए एक कार्ड जारी किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जाते हैं।

पंजाब की वृद्धावस्था पेंशन योजना के संबंध में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अगस्त 2025 तक वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 2055.05 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 23.09 लाख वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ मिला है। चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा 4100 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया है।

क्या है योजना का लाभ उठाने की योग्यता

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को पंजाब का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदन की सालाना आय 60000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने वाले पुरूष की आयु 65 साल से अधिक और महिला की उम्र 58 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका

  • आवेदक को सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद सेवा सेक्शन पर जाकर क्लिक करें। फिर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए लॉगइन करें।
    ऐसा करने के बाद आवेदन पत्र भरें और सारी जानकारी जांचने के बाद सबमिट करें।
  • वहीं, ऑफलाइन माध्यम से योजना का लाभ का उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
    इसके बाद अपने जिले के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के दफ्तर जाना होगा। या फिर पंचायत और एसडीएम ऑफिर जाना होगा।
    आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेजों को साथ में संलग्न करें।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

पंजाब सरकार की इस योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी के निवास प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक के जन्म तिथि का प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र समेत कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories