Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंग्लोबल नारकोटिक्स सिंडिकेट की रीढ़ पर मान सरकार का प्रहार! Punjab Police...

ग्लोबल नारकोटिक्स सिंडिकेट की रीढ़ पर मान सरकार का प्रहार! Punjab Police की गिरफ्त में आया शातिर ड्रग माफिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab Police: ड्रग तस्करी में संलिप्त अपराधियों को मान सरकार का सख्त संदेश है। अगर कोई इस अवैध कार्य को अंजाम देते पकड़ा गया, तो भगवंत मान की सरकार उससे सख्ती से निपटेगी। इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार एक और शातिर ड्रग माफिया को पकड़ा है। नशे के विरुद्ध छिड़े युद्ध में पंजाब पुलिस द्वारा ग्लोबल नारकोटिक्स सिंडिकेट से जुड़े शजनाज की गिरफ्तारी की गई है। शहनाज ऐसे शातिर किस्म का तस्कर था जो अमेरिका से भाग आया था। Punjab Police ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराने का काम किया है। पुलिस का कहना है कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने, इसके लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम में जुटा है।

Punjab Police की गिरफ्त में शातिर ड्रग माफिया शहनाज!

ड्रग माफियाओं की रीढ़ पर लगातार प्रहार कर रही मान सरकार का चाबुक अब ग्लोबल नारकोटिक्स सिंडिकेट के खिलाफ चला है। शासन के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस की तरन-तारन यूनिट ने शातिर ड्रग माफिया शहनाज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शहनाज US की FBI की लिस्ट में वांछित ड्रग माफिया के रूप में चिन्हित था। शहनाजह कोलंबिया से लेकर USA और कनाडा तक में कोकीन की तस्करी करने वाले वैश्विक नारकोटिक्स सिंडिकेट का एक माहिर खिलाड़ी था। Punjab Police ने ऐसे शातिर व माहिर अपराधी को गिरफ्तार कर गिरोह के रीढ़ पर प्रहार किया है।

अमेरिका से भागकर भारत लौटा था ड्रग तस्कर शहनाज

बता दें कि पूर्व में 26 फरवरी को यूएस के अधिकारियों ने अमृतपाल सिंह, तकदीर सिंह, सरबसित सिंह और फर्नांडो वलाडारेस के रूप में 4 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी ग्लोबल नारकोटिक्स सिंडिकेट का हिस्सा थे। शहनाज भी इन्हीं अपराधियों के साथ था, लेकिन वो शातिर अंदाज में कार्रवाई से बचकर भारत लौट आया था। हालांकि, भारत आने के बाद Punjab Police ने सफलतापूर्वक ट्रैक करते हुए इस खूंखार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories