Punjab Police: अवैध खनन को अंजाम देने वालों की खैर नहीं है। नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के साथ ही मान सरकार अवैध खनन को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी सख्त है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार इसी क्रम में प्रशासनिक महकमा लगातार एक्टिव मोड में कार्रवाई को रफ्तार दे रहा है। पंजाब पुलिस ने आज इसी कड़ी में नकली पर्ची छापकर अवैध खनन को बढ़ावा देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। Punjab Police की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी सांझा की गई है। पुलिस ने बताया है कि कैसे शातिर अंदाज में आरोपी द्वारा खनन विभाग की नकल करके फर्जी वेबसाइट को संचालित किया जा रहा है। इस फेहरिश्त में पंजाब पुलिस द्वारा और क्या-क्या खुलासे किए गए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
फर्जी परमिट जारी करने वाले को Punjab Police ने धर दबोचा
डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के राज्य साइबर अपराध प्रभाग यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। Punjab Police की ओर से खनन विभाग की नकल करके फर्जी वेबसाइट चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है जिस पर पंजाब सरकार के खनन पोर्टल की क्लोनिंग करने का आरोप है। आरोपी ने अवैध खनन के लिए फर्जी परमिट जारी किए, जिससे राज्य को 40-50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। Punjab Police का कहना है कि आरोपी ने एक खनन माफिया के साथ मिलकर मानकों को दरकिनार करते हुए क्यूआर का उपयोग कर 2000 से अधिक नकली रसीदें तैयार की थीं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में लगे वाहनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए आरोपी ने आधिकारिक वेबसाइट को धोखा देकर फर्जी खनन फॉर्म तैयार किया। इससे पंजाब को मिलने वाले राजस्व में नुकसान हुआ है।
FIR दर्ज कर पंजाब पुलिस ने तेज की जांच
अवैध खनन को बढ़ावा देने वाले आरोपी गौरव कुमार को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से वेबसाइट बैकअप, फर्जी रसीद, वाहनों की फोटो, खनन सामग्री स्रोत और अपराध में उपयोग किए गए कंप्यूटर सिस्टम के विवरण वाले डेटा बरामद कर लिए हैं। Punjab Police का कहना है कि पूरे प्रकरण में रची साजिश का खुलासा कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।