Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के उद्योगपतियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की अध्यक्षता में कैबिनेट इस विषय पर गहन चर्चा कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीएम भगवंत मान सूबे के इंडस्ट्रियल्स के लिए 200 करोड़ की राहत देने का ऐलान कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंजाब सरकार OTS यानी वन टाइम सैटलमेंट स्कीम पर अहम प्रस्ताव ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान सरकार लगभग 1145 उद्योगपतियों को इस स्कीम का लाभ प्रदान कर सकती है।
Punjab News: उद्योगपति मांग रहे हैं बकाया राशि पर छूट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 1145 उद्योगपति अपनी बकाया राशि पर छूट देने की मांग का ऐलान कर रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 से ये उद्योगपति अपनी बकाया राशि चुकाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि 1145 उद्योगपति अपनी बकाया रकम पर छूट की मांग कर रहे हैं।
ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएम Bhagwant Mann ‘सरकार सन्नाटकर मिलनी’ पहल शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में सीएम भगवंत मान कुछ नई नीतियों को पेश कर सकते हैं। इन योजनाओं से राज्य में निवेश की गति को भी बढ़ावा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान सरकार मार्च के बजट सत्र में इस प्रस्ताव को पेश कर सकती है।
पंजाब सरकार लगातार उठा रही बड़े कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन का लगभग 330 करोड़ सूबे के उद्योगपतियों पर बकाया है। ऐसे में इस राशि पर 8 फीसदी के ब्याज के साथ पूरी राशि को इस साल दिसंबर तक वापस जमा करना है। सीएम Bhagwant Mann सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद लगातार तीसरा फैसला लिया गया है।
वहीं, इससे पहले भगवंत मान सरकार ने राज्य के ड्रग तस्करों पर एक्शन लेते हुए उनकी संपत्ति को ध्वस्त करने का कदम उठाया था। इसके साथ ही सरकार ने कई भ्रष्ट अधिकारियों को सिस्टम से बाहर करने का फैसला लिया था।