मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंछात्रों को CM Mann की सौगात! हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ कंप्यूटर से...

छात्रों को CM Mann की सौगात! हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ कंप्यूटर से लैस 8 लाइब्रेरी का उद्घाटन, ग्रामीण शिक्षा को ऐसे मिलेगी रफ्तार

Date:

Related stories

Punjab News:बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए मुआवजा राशि में बड़ा इजाफा

Punjab News: पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी...

CM Bhagwant Mann: छात्रों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए काम करने वाली मान सरकार ने आज एक और बड़ा तोहफा दिया है। बरनाला के भदौड़ और महल कलां विधानसभा क्षेत्रों में बनाई गई 8 अत्याधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन आज सीएम भगवंत मान ने किया है। हाई-स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम से लैस अत्याधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन छात्रों के लिए बड़ा तोहफा है। CM Bhagwant Mann ने कहा है कि इस कदम से ग्रामीण शिक्षा को रफ्तार मिलेगी। दरअसल, जिन 8 लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वो सभी ग्रामीण इलाकों में बने हैं। ऐसे में यहां पढ़ने के लिए ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र पहुंचेंगे और सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर शिक्षा क्रांति को सफल बनाएंगे।

हाई-स्पीड इंटरनेट से लैस 8 लाइब्रेरियों का CM Bhagwant Mann ने किया उद्घाटन

ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए सीएम भगवंत मान ने आज 8 अत्याधुनिक लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया है। ये सभी लाइब्रेरी पंजाब के बरनाला जिले में स्थित भदौड़ और महल कलां विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। इन लाइब्रेरियों को हाई-स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम से लैस किया गया है। इसके साथ ही CM Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार लाइब्रेरियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत किताबों और डिजिटल लर्निंग टूल्स और ई-रिसोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन लाइब्रेरियों में डॉक्टर, इंजीनियर, IAS और अन्य कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

मान सरकार की सौगात से ग्रामीण शिक्षा को ऐसे मिलेगी रफ्तार

मालूम हो कि सीएम मान ने जिन 8 लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है उनमें से सभी ग्रामीण इलाकों में ही बनाए गए हैं। बरनाला जिले के भदौड़ और महल कलां विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए 8 लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए ज्यादातर ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र ही जुटेंगे। ऐसे में CM Bhagwant Mann के इस प्रयास से ग्रामीण शिक्षा को रफ्तार मिलने की संभावना है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर छात्र भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर बनकर ग्रामीण पृष्ठभूमि को नया आकार देंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए नजीर बन सकेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories