Tuesday, January 14, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: अनशन पर बैठे किसान नेता एस जगजीत सिंह दल्लेवाल से...

Punjab News: अनशन पर बैठे किसान नेता एस जगजीत सिंह दल्लेवाल से आप पंजाब अध्यक्ष Aman Arora ने की मुलाकात; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति! जानें राजस्व सुरक्षा के लिए मान सरकार ने उठाए कौन-कौन से कदम?

Bhagwant Mann: पंजाब में सरकार बनाने के बाद से ही AAP सरकार ने शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार तस्करों को पकड़कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया जा रहा है।

Lohri 2025: पंजाब में आज लोहड़ी की धूम! CM Bhagwant Mann ने भी इस खास पर्व पर जारी किया संदेश; बोले- ‘यह पवित्र त्योहार...

Lohri 2025: पतंगबाजी, भांगड़ा और बाजारों में रौनक से आज पंजाब गुलजार नजर आ रहा है। दरअसल, आज राज्य में लोहड़ी 2025 की धूम है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई देने का काम कर रहे हैं।

Punjab News: MSP कानून को लेकर 10 अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले महीने से ही आमरण अनशन पर है। बता दें कि लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। इसी को लेकर आज आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि इससे पहले आप पंजाब के कई मंत्रियों ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल से मुलाकात की थी। वहीं आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल की कुछ तस्वीरें साझा की है। गौरतलब है कि पंजाब बॉर्डर पर कई महीनों से किसान नेता आंदोलन कर रहे है।

आप पंजाब ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी

आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “किसानों के हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता एस जगजीत सिंह दल्लेवाल से आज आप प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्रियों ने मुलाकात की

अरोड़ा अमन सुनम mlasherykalsi और पंजाब कैबिनेट के अन्य सदस्यों से उनका हाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि आप सरकार किसानों के इस संघर्ष के हर पहलू में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है”!

कई दिनों से अनशन पर बैठे है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल – Punjab News

गौरतलब है कि पिछले 26 नवंबर 2024 से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे लेकर पंजाब के कई मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, विरोध स्थल से लगभग किलोमीटर दूर एक अस्थायी अस्पताल स्थापित किया गया था, जहां कुछ चिकित्सा उपकरण स्थापित किए गए थे, हालांकि, डल्लेवाल और उनके अनुयायियों ने विरोध स्थल को स्थानांतरित करने से साफ इनकार कर दिया। मालूम हो कि एमएसपी समेत कई कानूनों को लेकर डल्लेवाल अनशन पर बैठे हुए है।

Latest stories