Punjab News: MSP कानून को लेकर 10 अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले महीने से ही आमरण अनशन पर है। बता दें कि लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। इसी को लेकर आज आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि इससे पहले आप पंजाब के कई मंत्रियों ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल से मुलाकात की थी। वहीं आप पंजाब ने अपने एक्स हैंडल की कुछ तस्वीरें साझा की है। गौरतलब है कि पंजाब बॉर्डर पर कई महीनों से किसान नेता आंदोलन कर रहे है।
आप पंजाब ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी
आपको बता दें कि आप पंजाब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “किसानों के हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता एस जगजीत सिंह दल्लेवाल से आज आप प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्रियों ने मुलाकात की
अरोड़ा अमन सुनम mlasherykalsi और पंजाब कैबिनेट के अन्य सदस्यों से उनका हाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि आप सरकार किसानों के इस संघर्ष के हर पहलू में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है”!
कई दिनों से अनशन पर बैठे है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल – Punjab News
गौरतलब है कि पिछले 26 नवंबर 2024 से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे लेकर पंजाब के कई मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, विरोध स्थल से लगभग किलोमीटर दूर एक अस्थायी अस्पताल स्थापित किया गया था, जहां कुछ चिकित्सा उपकरण स्थापित किए गए थे, हालांकि, डल्लेवाल और उनके अनुयायियों ने विरोध स्थल को स्थानांतरित करने से साफ इनकार कर दिया। मालूम हो कि एमएसपी समेत कई कानूनों को लेकर डल्लेवाल अनशन पर बैठे हुए है।