Tuesday, May 20, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरPunjab News: सर्दी की दस्तक के साथ मान सरकार का बड़ा फैसला!...

Punjab News: सर्दी की दस्तक के साथ मान सरकार का बड़ा फैसला! बदल गई स्कूलों की टाइमिंग; जानें कब से खुलेंगे संस्थान?

Date:

Related stories

Punjab News: दिवाली बीतने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। कहीं देर सुबह धुंध देखी जा रही है तो कहीं रात में तापमान गिरता नजर आ रहा है। मौसम में हुए ये बदलाव इस बात का संकेत दे रहे हैं कि सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इससे जुड़ी तैयारियां भी करनी ही होगा ताकि लोगों को बदलते मौसम की चपेट में आने से बचाया जा सके।

पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार मौसम में हुए इस बदलाव को लेकर सतर्क है। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने बच्चों की स्वास्थ्य को वरीयता देते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पंजाब (Punjab News) शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत आगामी सोमवार यानी 4 नवंबर से स्कूलों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई चलेगी। पंजाब सरकार की ओर से लिया गया ये फैसला सभी स्कूलों पर लागू होगा।

Punjab News- शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने सर्दी की दस्तक के साथ बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। नए आदेश के बाद सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई होगी। इसके बाद बच्चों व शिक्षकों की छुट्टी की जाएगी।

बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया ये नया शेड्यूल 28 फरवरी तक प्रभाव में रहेगा। इसके बाद आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन किए जा सकते हैं। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 19000 से ज्यादा स्कूल हैं और सभी स्कूलों पर शिक्षा विभाग का ये फैसला लागू होगा।

दिवाली के बाद मौसम ने बदला करवट

पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदलता नजर आ रहा है। दिवाली (Diwali) के बाद हुए इस बदलाव के तहत अब रात के समय में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अमृतसर से लेकर बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट, जालंधर, मुक्तसर, पठानकोट और पटियाला जैसे शहरों में अब सुबह हल्की सिहरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक सर्दी बढ़ती नजर आ सकती है जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories