Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: संगरूर के मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा, सभी...

Punjab News: संगरूर के मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा, सभी रुकावटें दूर हुईं

Date:

Related stories

Punjab News: प्रदेश के शहरों की साफ-सफाई और सीवरेज की सुचारू व्यवस्था के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज 7 जिलों में सीवरेज लाइनों की सफाई बेहतर तरीके से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन सहित 216 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पंजाब के विभिन्न शहरों में सफाई सुविधाओं के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से 730 मशीनें खरीदी गई

इस उपरांत यहां रणबीर कॉलेज में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जिलों संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मलेरकोटला, मानसा, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में सफाई के लिए 14.30 करोड़ रुपए की लागत से मशीनरी खरीदी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के विभिन्न शहरों में सफाई सुविधाओं के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से 730 मशीनें खरीदी गई हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों के लिए यह अत्याधुनिक सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीनरी खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि ये मशीनें शहरों में सीवरेज लाइनों की सफाई का काम करने में बहुत मददगार साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सीवरेज की सफाई के लिए नई मशीनें आने से अब सफाई कर्मियों को सीवरेज साफ करने के लिए मैनहोल में नहीं उतरना पड़ेगा बल्कि उन्हें मशीनों से सीवरेज की सफाई करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मशीन सीवरेज की समस्या दूर करने में बहुत सहायक होगी जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पंजाब के शहरों की सफाई की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि पंजाब के शहरों की सफाई की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और सभी शहरों को जल्द ही ऐसी आधुनिक मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के शहरों की आबादी बढ़ने के साथ उस रफ्तार से सुविधाएं नहीं बढ़ीं जिससे बड़े शहरों में सफाई की बहुत सारी समस्याएं पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही इन शहरों को नई मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी ताकि शहरों में सफाई की सुचारू अवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

संगरूर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने निजी हित पूरे करने के लिए इस कॉलेज का काम रोकने में रुकावट डाली थी जो सरकार के प्रयासों से दूर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में संगरूर समेत तीन नए मेडिकल कॉलेज बन जाएंगे जिससे हमारे बच्चे यहीं मेडिकल की पढ़ाई करके स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने नौजवानों को कोचिंग देने के लिए पंजाब में आठ यूपीएससी केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इनमें से एक केंद्र संगरूर में खोला जाएगा और हर केंद्र में लाइब्रेरी, होस्टल और अन्य आवश्यक सुविधाएं मौजूद रहेंगी ताकि हमारे नौजवान अच्छी शिक्षा प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों की वर्दियां भी औरतों द्वारा तैयार की जा रही


संगरूर जिले में पहल प्रोजेक्ट के अंतर्गत औरतों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के कदम की सफलता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में अब सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों की वर्दियां भी औरतों द्वारा तैयार की जा रही हैं जिससे उन्हें वित्तीय रूप से बहुत फायदा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस मॉडल को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा ताकि हमारी महिलाएं विशेष तौर पर गांवों में रहने वाली औरतें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
सड़क सुरक्षा फोर्स के एक साल पूरा होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फोर्स के गठन से प्रदेश में सड़क हादसों में मौतों की दर में बहुत कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मौत दर में 48.10 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस फोर्स का गठन करने वाला पंजाब पहला राज्य है जिसके कारण अन्य राज्य भी इस फोर्स के गठन के लिए हमसे सलाह ले रहे हैं।
इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत और विधायक नरिंदर कौर भराज मौजूद थे।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories