Punjab News: पंजाब सरकार ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में चंडीगढ़ में तैनात संयुक्त निदेशक सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल, स्टेट अवार्डी, को पदोन्नत किया है और उन्होंने विभाग द्वारा जारी नए नियुक्ति आदेशों के अनुसार आज पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी तरक़्क़ी विभाग की पदोन्नति समिति की बैठक के बाद हुई, जिसकी अध्यक्षता विभाग के सचिव सरदार मालविंदर सिंह जग्गी ने की।
प्रसिद्ध सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से कानून की डिग्री और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की
देश-विदेश में गतका प्रमोटर के रूप में प्रसिद्ध सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से कानून की डिग्री और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की है। उल्लेखनीय है कि संगरूर जिले के गांव ‘सिंघां दी सकरौदी’ में जन्मे सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल पिछले करीब 17 वर्षों से सिख विरासत की मार्शल आर्ट गतका को विश्वभर में मान्यता प्राप्त खेल के रूप में प्रचारित, प्रसारित और संरक्षित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें देश-विदेश की दर्जनों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें पंजाब सरकार की ओर से ‘स्टेट अवार्ड’, दुबई में ‘सेवा अवार्ड’, तथा मुम्बई में ‘सिख अचीवरज अवार्ड’ शामिल हैं।
गांववासियों और स्थानीय निवासियों में काफी खुशी
रणबीर कॉलेज संगरूर और अकाल कॉलेज मस्तुआना साहिब के पूर्व विज्ञान छात्र सरदार ग्रेवाल की प्रगति से उनके गांववासियों और स्थानीय निवासियों में काफी खुशी है। उन्होंने 2001 में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदभार संभाला और उपमुख्यमंत्री सहित एक दर्जन से अधिक मंत्रियों, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब पुलिस में उप निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने संयुक्त निदेशक के रूप में विभाग की कई शाखाओं का कार्यभार सफलतापूर्वक संभाला।