Punjab News: पंजाब सरकार ने अपने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है, दरअसल पंजाब में बीते 3 महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्ट आरसी की छपाई बंद थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में आवेदन लंबित थे, वही लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा रहा था, वहीं अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल परिवहन विभाग जल्द दुबारा से इविंग लाइसेंस और स्मार्ट आरसी की छपाई शुरू करने जा रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
परिवहन विभाग जल्द शुरू करेगा ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट कार्ड की कमी के कारण पिछले 3 महीनों से पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग नहीं हो रही थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे थे, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही थी, जिसे अन्य राज्य में ड्राइविंग करना होता है। हालांकि इसे लेकर अब परिवहन विभाग ने बड़ी जानकारी देते हुए इसकी प्रिटिंग करने का आदेश जारी कर दिया है। यानि अब जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं आवेदनों की संख्या 3 लाख से अधिक हो गई है, जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग को अभी 15 लाख कार्ड की जरूरत होगी।
ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग पर क्या बोले अधिकारी – Punjab News
बीते 3 महीने से प्रिटिंग नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अधिकारियों ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि “विभाग ने पहले ही राज्य भर में स्वचालित ड्राइविंग रेंज में स्मार्ट कार्ड प्रिंट करने और परीक्षण करने के लिए लगभग 140 कर्मचारियों को अनुबंध पर नियुक्त किया है। हम बस विक्रेता द्वारा स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने का इंतजार कर रहे हैं।” एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन परिवहन विभाग की तरफ से 8 से 10 हजार आरसी और लाइसेंस जारी किए जाते है, लेकिन बीते 3 महीने से यह पूरी तरह से बंद था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था (Punjab News)।