सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यPunjab News: पंजाब की पयर्टन मंत्री अनमोल गगन मान ने कही बड़ी...

Punjab News: पंजाब की पयर्टन मंत्री अनमोल गगन मान ने कही बड़ी बात, बोलीं-‘अब पंजाब बनेगा टूरिज्म का गढ़’

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब सरकार टूरिज्म को लेकर बड़े कदम उठाने जा रही है। इस बात की पुष्टि खुद पंजाब सरकार की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने की। खबरों की मानें तो मान सरकार अब पंजाब को टूरिज्म के मामले में सबसे आगे देखना चाहती है। देखा तो हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल ये सभी राज्य टूरिज्म के मामले में पहले ही आगे हैं। ऐसे में पंजाब की पर्यटन मंत्री ने  वेलनेस टूरिज्म पॉलिसी, कल्चर पॉलिसी और एंटरटेनमेंट पॉलिसी बनाने की बात कही है। उनका कहना है, कि पंजाब सरकार उस दिशा में अब कार्य कर रही जिससे जो पंजाब की विरासत थी उसे लोग जान सके।  

  

पर्यटन मंत्री ने कही बड़ी बात 

जानकारी देते हुए पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया, कि “राज्य में लगातार टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए 11 से 13 सितंबर के बीच मोहाली में पहला पंजाब टूरिज्म समिट व ट्रेवल मार्ट का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें देश की बड़ी हस्तिया भी शामिल होने वाली हैं। पंजाब सरकार पंजाब टूरिज्म समिट के जरिए आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श करेगी। उनके मुताबिक पंजाब पूरी दुनिया में अलग पहचान रखता है। फिर भी दुनिया के लोग इससे अभी भी बेखबर हैं। ऐसे में हम उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं।”    

प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा बढ़िया तो लोगों को मिलेगा रोजगार   

देखा जाए तो पंजाब में भगवंत मान सरकार लोगों की भलाई से लेकर शिक्षा, हेल्थ के सेक्टर में लगातार कार्य कर रही है। ऐसे में अब पंजाब सरकार का मानना है, कि अब टूरिज्म पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इससे पहले भी भगवंत मान सरकार ने एडवेंचर और वाटर टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च कर चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories