मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
होमख़ास खबरेंRajasthan News: भीलवाड़ा में CM Gehlot ने ‘कामधेनु बीमा योजना’ का किया...

Rajasthan News: भीलवाड़ा में CM Gehlot ने ‘कामधेनु बीमा योजना’ का किया शुभारंभ, दुधारू पशुओं पर होगा 40 हजार का निशुल्क बीमा  

Date:

Related stories

Rajasthan News: राजस्थान में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लगातार यहां चुनावी जनसभा कर रही है। इसी बीच आज कांग्रेस के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के गुलाबपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ  न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि भाजपा को मंच के माध्यम से घेरा भी। आपको बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री ने  गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) से ‘मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना’ का शुभारंभ भी किया। इसके बाद अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया। 

80 लाख पशुपालक होंगे लाभान्वित

बता दें कि राजस्थान सरकार के इस नई पहल से सबसे ज्यादा फायदा किसान और पशु पालकों को होने वाला है। खबरों की मानें तो सीएम गहलोत ने आज गुलाबपुरा (भीलवाड़ा)  में  ‘मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना’ का शुभारंभ किया। ऐसे में देखा जाए तो इस योजना के तहत दुधारू पशुओं पर 40 हजार रुपए की निःशुल्क बीमा की जाएगी।  

कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge भी रहे मौजूद 

बता दें कि योजना के शुभारंभ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। इस समबंध में सीएम ने खुद उनका स्वागत किया था।  इस दौराम सीएम ने ट्वीट में लिखा,  “वीर भूमि में आगमन उल्लासित हुआ हर नयन शक्ति व सद्भाव की भूमि भीलवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का सहृदय स्वागत है। आपका आगमन हर नयन में नव आशा व ऊर्जा का संवाहक है।”

वहीं योजना की जानकारी सीएम ने ट्वीट के माध्यम से पहले ही दे दी थी। ट्वीट में लिखा “सुरक्षित अब पशुपालन साथ है हर कदम शासन आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को किसानों व पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा के ध्येय से गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ करूंगा।”

गुलाबपुरा के किसान सम्मेलन में सीएम ने अपने संबोधन में कहा“मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) ने इंडिया गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंडिया नाम का गठबंधन बनने से हर कोई प्रभावित हुआ है, चाहे वह पीएम मोदी हों, एनडीए, बीजेपी या आरएसएस।”

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge आज राजस्थान के भीलवाड़ा में किसान साथियों को संबोधित करेंगे। उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-   

“किसान सम्मेलन कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी सरकार है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories