शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमदेश & राज्यPM Modi: आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने...

PM Modi: आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इलेक्टोरल बांड को लेकर पीएम मोदी पर बोला हमला; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

PM Modi Laos Visit: लाओस पहुंचे पीएम के दौरे पर ‘ड्रैगन’ की नजर! जानें रणनीतिक रूप से क्या है देश का महत्व?

PM Modi Laos Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए लाओस (Laos) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के लाओस दौरे (PM Modi Laos Visit) को लेकर खूब सारी सुर्खियां बन रही हैं।

क्या ‘INDIA Bloc’ में आई दरार? UP उपचुनाव के लिए सपा ने Congress को तवज्जो दिए बिना जारी कर दी उम्मीदवारों की सूची; पढ़ें...

UP By-Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम देश की राजनीति में एक नज़ीर के तौर पर पेश किए जा रहे हैं। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका तो वहीं BJP की सफल रणनीति का उदाहरण बताया जा रहा है।

PM Modi: पीएम मोदी के इलेक्टोरल बॉन्ड पर अब सियासत तेज हो गई है। एनआई से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा था कि “यदि चुनावी बांड नहीं होते तो यह पता लगाने की शक्ति किसके पास होती कि पैसा कहां से आया और कहां गया? ये है इलेक्टोरल बॉन्ड की सक्सेस स्टोरी। मेरी चिंता यह है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। निर्णय लेने में, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं। इसमें भी सुधार होना बहुत संभव है। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि देशभर में कुल 3000 कंपनियों ने चुनावी बांड दान किया। इन 3000 कंपनियों में से 26 कंपनियां ऐसी थीं जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी को लेकर विपक्ष अब पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहा है।

PM Modi सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगे

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि “कल पीएम मोदी ने एक विस्तृत इंटरव्यू दिया। लेकिन इंटरव्यू में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का खुलेआम बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक और अवैध बताया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए”।

मनीष तिवारी ने इलेक्टोरल बांड पर उठाए सवाल

एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि “जब 2017 में इलेक्टोरल बॉन्ड लाए गए थे तो हमने उस वक्त भी इसका कड़ा विरोध किया था क्योंकि इसमें कोई पारदर्शिता नहीं थी और सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात की पुष्टि करता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड एक बहुत ही अपारदर्शी योजना थी। इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे संस्थागत भ्रष्टाचार था इसे किसी भी लोकतंत्र में लागू किया जा सकता था और मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया”।

Latest stories