शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमदेश & राज्यPM Modi: आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने...

PM Modi: आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इलेक्टोरल बांड को लेकर पीएम मोदी पर बोला हमला; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Kargil Vijay Diwas 2024 पर पाकिस्तान को PM Modi की दो टूक, बोले- ‘अपने सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा Pak’

Kargil Vijay Diwas 2024: भारत में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस गर्व के क्षण को और खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे हैं।

‘मुसलमानों को BJP से नफरत…!’ Ayodhya में पार्टी की हार पर संविधान को लेकर क्या बोले Vikas Divyakirti? देखें वीडियो

Vikas Divyakirti Viral Video: एक पूर्व सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक एवं व्याख्यात यूट्यूबर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों खूब सुर्खियों में है। उन्होंने बीते दिनों समाचार एजेंसी एएनआई पर स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जिसमें अयोध्या में BJP की करारी हार को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कई पहलुओं पर बात की।

Kanwar Yatra 2024: नेमप्लेट विवाद के बीच RLD चीफ Jayant Chaudhary की प्रतिक्रिया, बोले- ‘क्या कुर्ते पर भी लिखे नाम’

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में 'योगी सरकार' की ओर से एक निर्देश जारी कर स्पष्ट किया गया कि कांवड़ रूट वाली सभी दुकानों पर नेमप्लेट लगे होने चाहिए। दावा किया गया कि ये फैसला कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2024) की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Narendra Modi: क्या अगले दशक तक देश की कमान संभालेंगे PM मोदी? Vikas Divyakirti के ये दावे Congress को कर देंगे हैरान!

Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनाधार का कोई जवाब ही नहीं। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों के अंदर उनके प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। पीएम मोदी (Narendra Modi) चाहें देश के किसी हिस्से में दौरे पर चले जाएं या विदेश के दौरे पर हों उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक होता है।

PM Modi: पीएम मोदी के इलेक्टोरल बॉन्ड पर अब सियासत तेज हो गई है। एनआई से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा था कि “यदि चुनावी बांड नहीं होते तो यह पता लगाने की शक्ति किसके पास होती कि पैसा कहां से आया और कहां गया? ये है इलेक्टोरल बॉन्ड की सक्सेस स्टोरी। मेरी चिंता यह है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। निर्णय लेने में, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं। इसमें भी सुधार होना बहुत संभव है। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि देशभर में कुल 3000 कंपनियों ने चुनावी बांड दान किया। इन 3000 कंपनियों में से 26 कंपनियां ऐसी थीं जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी को लेकर विपक्ष अब पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहा है।

PM Modi सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगे

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि “कल पीएम मोदी ने एक विस्तृत इंटरव्यू दिया। लेकिन इंटरव्यू में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का खुलेआम बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक और अवैध बताया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए”।

मनीष तिवारी ने इलेक्टोरल बांड पर उठाए सवाल

एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि “जब 2017 में इलेक्टोरल बॉन्ड लाए गए थे तो हमने उस वक्त भी इसका कड़ा विरोध किया था क्योंकि इसमें कोई पारदर्शिता नहीं थी और सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात की पुष्टि करता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड एक बहुत ही अपारदर्शी योजना थी। इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे संस्थागत भ्रष्टाचार था इसे किसी भी लोकतंत्र में लागू किया जा सकता था और मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया”।

Latest stories