Punjab Police: लाखों का प्रतिबंधित टैबलेट्स, ड्रग मनी और 3 अवैध संचालित वाहन को जब्त कर पंजाब पुलिस ने एक बड़े तस्कर गिरोह की नकेल कसी है। पंजाब पुलिस की ओर से राज्य में तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक Punjab Police ने नशीली दवाओं की तस्करी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब की फजिल्का पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह पर चला Punjab Police का डंडा!
डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से आज फजिल्का पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। इसके चहत पंजाब पुलिस की फजिल्का यूनिट ने अवैध फार्मा ड्रग कार्टेल को नष्ट करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार कर 2.10 लाख रुपए के प्रतिबंधित टैबलेट्स, 1.70 लाख ड्रग मनी और 3 वाहन बरामद किए हैं। Punjab Police द्वारा जब्त की गई नशीली दवाओं में अल्प्राजोलम और क्लोबिडोल 100 जैसी दवाएं हैं जो सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। डीजीपी पंजाब की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पीएस सदर में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच बारीकी की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।
पंजाब पुलिस की अमृतसर कमिश्नरेट को बड़ी सफलता!
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने भी आज बॉर्डर पार ड्रग कार्टेल का भंडाफोड कर बड़ी सफलता हासिल की है। डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुबातिक Punjab Police की अमृतसर कमिश्नरेट यूनिट ने ड्रग तस्करी मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी ड्रोन का उपयोग कर तस्करी करते थे और सभी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस की अमृतसर कमिश्नरेट यूनिट को 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का काम किया है। पंजाब पुलिस इस प्रकरण में सभी तरह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगा रही है, ताकि मामले तस्करों पर नकेल कसा जा सके।