Jagan Mohan Reddy: रुशिकोंडा हिल से आई तस्वीरों ने सबको हैरान करके रख दिया है। तमाम ऐसे तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी का आलीशान बंग्ला देखा जा सकता है। Video में आलीशान महल के भीतर का हिस्सा भी नजर आ रहा है। इसमें बाथटब, कुर्सियां, आधुनिक साज-सज्जा से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि Jagan Mohan Reddy के आलीशान महल की बनावट में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। विशाखापट्टनम के सुदूर इलाके में स्थित इस आवास को बनाने में इटालियन मार्बल लगाने का दावा भी हुआ है। जगन मोहन रेड्डी के आवास की तस्वीरें आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विरोधी खेमा उन पर लगातार हमले बोल रहा है और नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा रहा है।
Jagan Mohan Reddy के आलीशान महल के आगे फेल है रजवाड़ा की रियासत!
सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो सुर्खियों का विषय बने हैं जिसमें आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के आलीशान महल को देखा जा सकता है। पूर्व सीएम द्वारा बनवाए गए इस आवास में इटालियन मार्बल के इस्तेमाल होने का दावा किया गया है। आवास की कीमत 500 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। Video में नजर आ रहा महल इतना भव्य और बड़ा है कि मानो इसके सामने बड़े-बड़े राजाओं की रियासत भी फेल हो जाए। जैसे पूर्व के समय में राजा-महाराजाओं के लिए भवन बनवाए जाते थे, Jagan Mohan Reddy का आवास कुछ उसी तर्ज पर बना है। 10 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले ‘रुशिकोंडा पैलेस’ को देख सबकी आंखें चौंधिया सी रही है। हालांकि, आलीशान महल की भव्यता ही जगन मोहन रेड्डी के गले की फांस बनती जा रही है और उन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं।
पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ा रहा आलीशान भवन
सुदूर इलाकों में स्थित ‘रुशिकोंडा पैलेस’ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ा रहा है। चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व वाली सरकार लगातार इस प्रकरण को लेकर गंभीर है। TDP खेमा Jagan Mohan Reddy पर सत्ता का दुरुपयोग और सार्वजनिक धन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा रहा है। हालांकि, प्रशासनिक अमला अभी जांच में जुटा है और आरोपों की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जगन मोहन रेड्डी पर लगने वाले आरोपों में किस हद तक सच्चाई है, या फिर ये उनकी छवि धूमिक करने का एक प्रयास मात्र है।