Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan News: MP-UP के बाद अब राजस्थान में यूरिन कांड, पीड़ित बोला-...

Rajasthan News: MP-UP के बाद अब राजस्थान में यूरिन कांड, पीड़ित बोला- ‘विधायक ने जूते चटवाए, DSP ने किया पेशाब’

Date:

Related stories

Rajasthan News: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए पेशाब कांड के बाद अब राजस्थान से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां हैरान कर देने वाली बात यह है की जिस पुलिस पर लोगों को सुरक्षा का जिम्मा होता है, उसी पुलिस ने इस कांड को आंजाम दिया है।

DSP ने किया दलित व्यक्ति पर पेशाब

जी हां, सही सुना आपने। ये मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है। जहां एक दलित व्यक्ति ने उस पर डिप्टी SP (DSP) द्वारा पेशाब करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इस मामले में कांग्रेस के एक विधायक का नाम भी सामने आया है।

कांग्रेस विधायक पर जूते चटवाने का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया है की विधायक ने पहले उससे अपने (विधायक) जूते चटवाए, फिर DSP ने उस पर पेशाब किया। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

MLA गोपाल मीणा सभी आरोपों को नाकारा

दरअसल, जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने DSP और कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा (MLA Gopal Meena) पर ये आरोप लगाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ विधायक गोपाल मीणा ने उन पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है।

उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। ये मामला जमीन विवाद से से जुड़ा हुआ है। मुझे इस मामले में बेफिजूल में घसीटा जा रहा है। जबकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। मामले की जांच होनी चाहिए। जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

कोर्ट ने दिया था FIR दर्ज करने का आदेश

पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है की जब पुलिस में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। पीड़ित ने बताया कि जब उसने पुलिस में इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसकी एक न सुनी। इसके बाद उसने SP और DGP तक मामले की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

अंत में हिम्मत हारकर उसने कोर्ट में शरण ली और कोर्ट ने मामले में FIR दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने 27 जुलाई को मामला दर्ज किया। मामले की जांच अभी भी जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories