Ajmer Dargah: ‘अवैध संरचनाओं को हटाना, अजमेर दरगाह क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाना। इसी उद्देश्य के साथ नगर निगम उर्स से पहले अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है।’ ऐसा कहना है कि एक कर्मचारी का जो अजमेर दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स (Urs) को लेकर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) अलर्ट पर है। इसी कड़ी में दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ताकि आयोजन और भव्य हो सके और दरगाह पर आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। हालांकि, स्थानीय लोग अजमेर दरगाह क्षेत्र में हो रहे बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action in Ajmer) के खिलाफ हैं और जमकर इसका विरोध कर रहे हैं।
Ajmer Dargah क्षेत्र में उर्स से पहले बुलडोजर एक्शन!
अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) शरीफ पर प्रतिवर्ष 10 से 12 मार्च को आयोजित होने वाले उर्स (Urs) को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में शासन के निर्देश पर आज अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अजमेर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अवैध संरचनाओं को बुलडोज कर इलाके को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को लेकर कहा गया है कि “ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले, अजमेर नगर निगम ने पुलिस की सहायता से दरगाह क्षेत्र में एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों और नालियों से अवैध संरचनाओं को हटा दिया गया है। अतिक्रमण करने वालों से अपील की गई है कि वे अवैध संरचनाओं को हटा लें। यदि वे नहीं हटाते हैं तो आज पूरे दिन बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा। बुजलडोजर एक्शन का विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है जिससे झड़पे की स्थिति बनी।”
नोटिस जारी करने के बाद नगर निगम ने उठाया सख्त कदम
गौरतलब है कि नगर निगम अजमेर दरगाह क्षेत्र (Ajmer Dargah Area) में अवैध अतिक्रमण को लेकर पहले से ही गंभीर है। इस प्रकरण में स्थानीय लोगों से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी की जा चुकी है। हालांकि, अतिक्रमण करने वालों ने नगर निगम के नोटिस को अनदेखा करना उचित समझा। निगम की ओर से लोगों से बार-बार अपील की गई कि वे अवैध संरचानओं को हटा लें और इलाके को अतिक्रमण से मुक्त करें। लेकिन लोगों ने निगम की एक ना सुनी जिसके बाद आज दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद, डॉक्टर रवीश सामरिया और थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ मौके पर मौजूद हैं और नियमानुसार कार्रवाई को गति दे रहे हैं।