Ranchi News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जनता को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश के लोगों के लिए कई स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं। ऐसे में अब सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का लाभ लेने वालों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित करने की घोषणा की है। ऐसे में अब अबुआ योजना का लाभ लेने वालो की तरह ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के लाभार्थियों को भी 15 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार दिया जाएगा।
Ranchi News: सीएम गंभीर बीमारी योजना में अब 15 लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अहम निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद बताया गया कि 15 लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ट्रस्ट मोड में मिलेगी।
रांची न्यूज: 21 बीमारियों का पैकेज निर्धारित करने का निर्देश
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख को गंभीर बीमारी योजना में शामिल 21 बीमारियों के पैकेज तय करने को कहा। बैठक में ई-केवाईसी में सहयोग हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) देने का निर्णय लिया गया। सहिया को अबतक प्रति कार्ड पांच रुपए केंद्र द्वारा दिया जाता है, उसे बढ़ाकर 10 रुपए किया गया। अतिरिक्त पांच रुपए का भुगतान राज्य सरकार करेगी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिए ये खास निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के इंपैनलमेंट के लिए हर महीने बैठक आयोजित करने और ट्रांसपैरेंट चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बढ़िया अस्पतालों को इंपैनलमेंट करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि इन सभी योजना को अमल में लाने के लिए सभी हितधारकों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।