Dhirendra Shastri: मुखर तौर पर सनातन के लिए बुलंद आवाज में हुंकार भरने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने बीते दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है। यह सुधर नहीं सकता। भारत की भूमि PoK को लेने का सबसे बढ़िया यही समय है। Dhirendra Shastri ने इससे इतर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई का जीता जागता उदाहरण बताया है। पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने इसके अलावा भी कई अहम बातें कही हैं जो पड़ोसी मुल्क को बेनकाब करने के लिए काफी है।
कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ कर Dhirendra Shastri की दो टूक
बगैर किसी लाग लपेट के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। Dhirendra Shastri ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “वो नौगांव क्षेत्र परिक्षेत्र में बुंदेलखंड की भूमि से पहुंच के भारतीय सेना में उन्होंने एक पद अपनी कार्यशैली के द्वारा पूरे भारत को आकर्षित किया और बेटियों की एक नई मिसाल प्रस्तुत की है कि हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। महारानी लक्ष्मीबाई का जीता जागता उदाहरण उस बेटी को कहा जाए तो अतिश्योक्ति भी होगी।”
PoK को वापस लेने का जिक्र कर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
साफ शब्दों में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा है कि पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है और उसकी पूंछ में कितना भी घी लगाओ वो सीधा नहीं होगी। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमें भरोसा है कि ये कितने भी समझौता कर ले चाहे कोई भी समझौता हो, ये हर समझौता के बाद सीजफायर का उल्लंघन करेगा। प्रधानमंत्री जी के पास इससे बेहतर उपाय नहीं है। भारत की भूमि PoK लेने का सबसे बढ़िया यही समय है। घर में घुसकर मिसाइल दागने भर से काम नहीं चलना है। पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के अंतर्गत लाना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।” Dhirendra Shastri ने आगे कहा कि “जैसे भगवान परशुराम ने भी फरसा उठाया और भगवान कृष्ण ने भी सुदर्शन चक्र उठाया था। उसी प्रकार भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ बिगुल बजा के उसको अब मजा चखाना पड़ेगा।”